• img-fluid

    OnePlus 12 में आया नया अपडेट, फोन के कैमरा में किया गया शानदार बदलाव

  • March 07, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । वनप्लस (oneplus) ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन- OnePlus 12 के लिए नया अपडेट (new update) रोलआउट किया है। यह अपडेट फोन के कैमरा (phone camera) को और बेहतर बनाने के लिए रिलीज किया गया है। ऐंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार Oxygen OS 14 के लिए आए इस अपडेट का वर्जन नंबर 14.0.0.602 है। इसका साइज 770MB का है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अपडेट वनप्लस 12 के साथ वनप्लस 12R के भी कैमरा परफॉर्मेंस को पहले से और बेहतर करेगा। नए अपडेट के आने से यूजर केवल जूम बटन पर टैप करके अलग-अलग फोकल लेंथ पर स्विच कर सकेंगे। साथ ही अब 2x जूम के साथ लिए जाने वाले पोर्ट्रेट फोटो और ज्यादा क्लियर दिखेंगे।


    अपडेट में और भी बहुत कुछ खास
    कैमरा को बेहतर बनाने के साथ ही यह अपडेट और भी बहुत कुछ खास ऑफर कर रहा है। नए अपडेट के जरिए कंपनी फोन के एनएफसी फंक्शन को ज्यादा स्टेबल और कंपैटिबल बना रही है। यह अपडेट फोन के नेटवर्क कनेक्शन को भी ऑप्टिमाइज करता है। इन सब के अलावा अपडेट फोन के कई बग्स को भी फिक्स करने वाला है। कंपनी ने कहा है कि वह इस अपडेट को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रोलआउट करना शुरू कर चुकी है। आपके वनप्लस 12 डिवाइस पर यह आया है या नहीं इसे आप सेटिंग्स में दिए गए अबाउट डिवाइस सेक्शन में जा कर चेक कर सकते हैं।

    वनप्लस 12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
    कंपनी इस फोन में 16जीबी तक की रैम ऑफर कर रही है। यह फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन का 2K रेजॉलूशन डिस्प्ले 6.82 इंच का है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस ऑफर कर रही है। वहीं, इसके रियर पैनल को गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिला है।

    फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिनमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए वनप्लस के इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5400mAh की है, जो 100 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्ऱॉयड 14 पर काम करता है।

    Share:

    Vivo का नया स्मार्टफोन जल्‍द होगा लॉन्‍च, बजट सेगमेंट में मिलेंगे तगड़े फीचर, जल्द होगा लॉन्च

    Thu Mar 7 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। वीवो (Vivo) अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन- Vivo Y03 को लॉन्च (launch)करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन चीन (phone china)के साथ ग्लोबल मार्केट (global market)में भी लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी (company)ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इसी बीच यह अपकमिंग फोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved