नई दिल्ली (New Delhi) । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की रिजल्ट जारी करने की तैयारी तकरीबन पूरा होने वाली है। उम्मीद लगाई जा रही है कॉपी चेकिंग के बाद रिजल्ट की तैयारी का जो काम अधूरा है, वह 15 से लेकर 19 मई तक पूरा हो जाएगा और 15 मई से लेकर 25 मई के बीच किसी भी तारीख में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
दरअसल कॉपी चेकिंग (copy checking) के बाद रिजल्ट तैयार होने में भी काफी समय लग जाता है। अंकों के अपलोड होने से लेकर रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स की संख्या से लेकर प्रतिशत की सभी संक्षिप्त जानकारी तैयारी की जाती है, जिसमें आंकडे एकत्र किए जाते हैं।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड(Madhya Pradesh Board) की 10वीं और 12वीं क्लास के करीब 18 लाख बच्चे बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। दोनों क्लासों के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे। एमपी बोर्ड 10वीं में 9 लाख 65 हजारऔर 12वीं में 8 लाख 500 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved