img-fluid

इंदौर से जयपुर और दिल्ली के लिए चलेंगी नई ट्रेनें

June 29, 2022

  • सप्ताह में तीन दिन चलेंगी, अंतर रेलवे समयसारिणी कांफ्रेंस में मिली मंजूरी
  • अगस्त-सितंबर के बीच हो सकती है शुरू

इंदौर। इंदौर से दिल्ली और जयपुर के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से इन दोनों ही प्रमुख शहरों के लिए जल्द ही नई ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। ये ट्रेनें सप्ताह में तीन दिन चलेंगी। इन दोनों ही ट्रेनों को अंतर रेलवे समयसारिणी की कांफ्रेंस में मंजूरी मिल गई है। संभावना है कि ये ट्रेनें अगस्त से सितंबर के बीच शुरू होंगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांफ्रेंस में इंदौर से जयपुर ट्रेन रतलाम और चित्तौडग़ढ़ होते हुए संचालित की जाएगी और इंदौर से दिल्ली ट्रेन रतलाम के रास्ते चलेगी। रेलवे विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने बताया कि दोनों ही ट्रेनें सप्ताह में तीन दिन सोम, बुध और शुक्रवार को संचालित होगीं। दिल्ली ट्रेन जहां शाम 4.35 बजे इंदौर से रवाना होगी, वहीं जयपुर ट्रेन शाम 7.20 बजे इंदौर से रवाना होगी। उन्होंने बताया कि रैक की उपलब्धता के आधार पर दोनों ही ट्रेनों को चलाया जाएगा। संभावना है कि अगस्त से सितंबर के बीच दोनों ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे इंदौर से जयपुर और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी।


3 और 10 जुलाई को नहीं चलेगी कामाख्या एक्सप्रेस
महू से शुरू होकर कामाख्या जाने और आने वाली कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन जुलाई में दो दिन निरस्त रहेगी। डॉ आंबेडकर नगर (महू) से कामाख्या जाने वाली ट्रेन (19305) 3 और 10 जुलाई को निरस्त रहेगी, वहीं कामाख्या से महू आने वाली ट्रेन (19306) 3 और 10 जुलाई को निरस्त रहेगी। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि इन ट्रेनों को उत्तर रेलवे के झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल खंड में पामा-रसूलपुर और गोगामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निरस्त किया जा रहा है। इन ट्रेनों के साथ ही रतलाम मंडल की दो और ट्रेनों को इस दौरान निरस्त किया गया है।

Share:

पूर्व सभापति यादव वापस भाजपा में शामिल

Wed Jun 29 , 2022
चुनाव से पहले दलबदल पॉलिटिक्स गौड़ खेमे की वापसी में रही प्रमुख भूमिका, 10 कांग्रेसी नेताओं ने भी थामा कमल का हाथ इंदौर। मतदान के पहले दलबदल पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। मालिनी गौड़ के खास रहे और निगम के पूर्व सभापति शंकर यादव भाजपा छोड़ गए थे, लेकिन कल मुख्यमंत्री की मौजूदगीे में उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved