इंदौर। इंदौर (Indore) से दिल्ली (Delhi) के बीच यात्रियों (Passengers) को नई ट्रेन (New Train) के रूप में सौगात मिलने जा रही है। इंदौर से दिल्ली के बीच आज शाम से नई ट्रेन शुरू होगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन दोनों शहरों से संचालित होगी। यह इंदौर से दिल्ली की बीच चलने वाली सातवीं ट्रेन होगी। इसके शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी।
इस ट्रेन को इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Tri-Weekly Superfast Express) नाम दिया गया है। इस ट्रेन के शुरू होने पर आज शाम 4 बजे रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म (Railway Station Platform) 1 पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। इसमें सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani), महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) और विधायक आकाश विजयवर्गीय ( Akash Vijayvargiya) इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन संख्या 20957 इंदौर से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 4.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं नई दिल्ली से यह ट्रेन संख्या 20958 हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को शाम 7.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। दोनों ओर यह ट्रेन बडऩगर, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधौपुर, भरतपुर और मथुरा में रुकेगी। यह ट्रेन 12.20 घंटे में यात्रियों को दिल्ली पहुंचाएगी। यह निजामुद्दीन के बाद दिल्ली पहुंचाने वाली दूसरी सबसे तेज ट्रेन होगी।
20 कोच की होगी नई ट्रेन
रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि इस ट्रेन में एक फस्र्ट एसी, दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर और तीन सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। इस तरह यह ट्रेन 20 कोच की होगी, जिससे बड़ी संख्या में यात्री इससे सफर कर सकेंगे। अभी इंदौर से दिल्ली के बीच मालवा एक्सप्रेस, इंटरसिटी, इंदौर-चंडीगढ़, इंदौर-दिल्ली साप्ताहिक, इंदौर -जम्मू साप्ताहिक और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित होती हैं। यह इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली सातवीं ट्रेन होगी। इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों में पूरे साल वेटिंग रहती है, ऐसे में नई ट्रेन चलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved