img-fluid

आज से शुरू होगी महू-इंदौर से दिल्ली के लिए नई ट्रेन

  • April 15, 2025

    दो दिन पहले हुआ था उद्घाटन, आज से शुरू होगी नियमित सेवा, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

    इंदौर। महू (Mhow) और इंदौर (Indore) से दिल्ली (Delhi) जाने वाले यात्रियों (Passengers) की सुविधा के लिए आज से एक नई ट्रेन (New train) शुरू होने जा रही है। दो दिन पहले इसका उद्घाटन किया गया था, लेकिन वह ट्रेन महू से सिर्फ कोटा के बीच संचालित हुई थी और एक ट्रेन का कोटा से दिल्ली के बीच उद्घाटन किया गया था। लेकिन यात्रियों के लिए नियमित ट्रेन के रूप में कल रात से यह दिल्ली से शुरू हुई थी और आज दोपहर महू से शुरू होगी।


    इंदौर से दिल्ली के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लंबे समय से नई अतिरिक्त ट्रेन की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए रेलवे ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल से उनकी जन्म स्थली महू से दिल्ली के बीच ट्रेन शुरू करने की घोषणा की थी। राजनीतिक इच्छापूर्ति के लिए 13 अप्रैल को ही उद्घाटन कर विशेष ट्रेन को दो हिस्सों में शुरू करते हुए दो स्थानों से हरी झंडी दिखाई गई। महू से वीडियो कांफ्रेंसिंग की जरिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जुड़े और सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य नेताओं ने महू से परसों रात ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वहीं कोटा से इस ट्रेन को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हरी झंडी दिखाई। इसके बाद रेलवे द्वारा कल से इसका नियमित संचालन तय समय पर शुरू किया गया।

    पहले ही फेरे में पैक हो गई नई ट्रेन
    इंदौर से लगातार दिल्ली के लिए नई ट्रेन की मांग की जा रही थी और आज पहले ही फेरे में यह ट्रैन पैक हो गई है। दोपहर में महू से आकर इंदौर से रवाना होने वाली इस ट्रेन की सभी श्रेणी में सामान्य कोटे में वेटिंग तो लग गई है, वहीं तत्काल कोटा भी फुल हो गया है। कल दिल्ली से यह ट्रेन नियमित ट्रेन के रूप में इंदौर के लिए रवाना हुई है, जिसमें सामान्य वेटिंग रही, लेकिन आज दोपहर इंदौर से जाने वाली ट्रेन की सभी श्रेणी में सीटें पैक हो गई हैं। यही नहीं, आने वाले एक सप्ताह तक ट्रेन में यही स्थिति बनी हुई है। ट्रेन महू से दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और इंदौर से 3.50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होकर राजस्थान के रास्ते कल सुबह 4.25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंच जाएगी। आज दोपहर जाने वाली ट्रेन के स्लीपर कोच में सामान्य श्रेणी में 55 वेटिंग है तो तत्काल कोटे में 37 वेटिंग है। सुबह 9 बजे की स्थिति के अनुसार थर्ड एसी में सामान्य कोटे में 31 तो तत्काल में 18 और सेकंड एसी में सामान्य कोटे में 19 तो तत्काल कोटे में 9 यात्री वेटिंग लिस्ट में हैं। वहीं थ्री एसी इकोनॉमी में भी वेटिंग लिस्ट की स्थिति बन गई है। कुल मिलाकर यह ट्रेन इंदौर के लोगों के लिए एक सौगात साबित हुई है। इस ट्रेन के पहले ही मालवा एक्सप्रेस तो बाद में इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस टे्रन का समय है। दोनों ट्रेनें भी फुल हैं। यानी दिल्ली के लिए अभी एक और ट्रेन चलाई जा सकती है, जिसका फायदा इंदौर के यात्रियों को मिल सकता है।

    Share:

    डायवर्शन टैक्स के प्रशासन को डेढ़ अरब वसूलना है, 3 करोड़ भी वसूल नहीं पाया

    Tue Apr 15 , 2025
    कालोनाइजर से वसूलना आसान… प्लाट होल्डरों से वसूली में मुश्किलें इंदौर। जिला प्रशासन को डायवर्शन टैक्स की 1 अरब 41 करोड़ की वसूली करना है, लेकिन वह अब तक मात्र 2 करोड़ 93 लाख ही वसूल पाया। अब जिला प्रशासन आरआरसी के प्रकरणों की वसूली के लिए अभियान छेड़ रहा है। इस वसूली के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved