इंदौर, प्रदीप मिश्रा। विश्व पर्यावरण दिवस पर इंदौर वन विभाग आज पर्यावरण प्रेमियों और एडवेंचर गेम्स लवर्स को एक नई सौगात देने जा रहा है। भंवरकुआं चौराहे से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर जहां पर शहरवासी अपने परिजनों व मेहमानों के साथ जंगल में मंगल करते हुए न सिर्फ पर्यटन और पिकनिक का लुत्फ उठा सकेंगे, बल्कि प्राकृतिक वादियों, फिजाओं से जुडक़र इको फ्रैंडली पर्यावरण का महत्व भी जान सकेंगे। वन विभाग ने इस नए पर्यटन स्थल को इको पार्क उमरिया नाम दिया है।
इंदौर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर वासियों और नई पीढ़ी को जंगल के पर्यावरण से जोडऩे के लिए वन विभाग ने जंगल में इको फ्रैंडली पार्क तैयार किया है। इस जंगल में मौजूद वनरक्षक गाइड यहां आने वालों को पहाड़, तालाब, बावड़ी सहित अन्य प्राकृतिक सम्पदा का महत्व समझाने के साथ-साथ इको पार्क में मौजूद कई प्रकार के पेड़-पौधों, पशु-पक्षियों की भी जानकारी देंगे।
पार्क में जंगल के अलावा पहाड़, तालाब और बावड़ी भी
वन रक्षक सचिन मंडलोई ने बताया कि लगभग 190 हेक्टेयर में फैले इस इको पार्क में जंगल की हरियाली के अलावा तालाब, पहाड़ और प्राचीन बावड़ी होने के कारण यहां पर कई प्रकार के पशु-पक्षियों के अलावा कई प्रजाति के पेड़ व वन्य जीव हैं। इस जंगली इलाके में 30 स्क्वेयर फीट लम्बी और चौड़ी पुरानी बावड़ी है, जिसमें बारह महीने पानी रहता है। जुलाई और अगस्त माह में बारिश के दौरान यह बावड़ी और तालाब लबालब हो जाते हैं। अधिकारियों के अनुसार शहरवासियों व पर्यटन प्रेमियों के लिए रालामंडल अभ्यारण्य के बाद यह दूसरी ऐसी सौगात है जो शहर से बहुत करीब और सुरक्षित है।
कहां है यह पार्क….
लगभग 190 हेक्टेयर का यह इको पार्क, भंवरकुआं चौराहे से लगभग 8 किलोमीटर दूर है। इसे खंडवा रोड पर उमरियाखेड़ी असरावद खुर्द के जंगलों में डोलनिया पहाड़ के पास बनाया गया है। खंडवा रोड से सिर्फ 100 मीटर अंदर से इको पार्क की सीमा शुरू हो जाती है। वन विभाग के कागजों पर इसे इको पार्क उमरिया नाम दिया गया है जो कि उमरिया खेड़ा स्थित जंगल के 262 कम्पारमेंट यानी कक्ष में मौजूद है।
कैंप लगाने के अलावा हिल्स ट्रेकिंग भी
वन अधिकारी के अनुसार इस पार्क में आने वाले पर्यटक व साहसिक खेल प्रेमी यहां पर टेंट यानी कैंप लगाकर न सिर्फ रह सकेंगे बल्कि पहाड़ी पर ट्रेकिंग कर रोमांचक खेलों का आनन्द भी ले सकेंगे। इसके अलावा तालाब के किनारे बैठकर पक्षियो की जल क्रीड़ा व प्राकृतिक नजारों का नजारा भी कर सकेंगे। पार्क में बच्चों के लिए झूले, फिसल पट्टी, पेड़ों पर लटकने व चढऩे के लिए कमांडों रस्सी सहित मनोरंजन के संसाधन भी मौजूद होंगे।
तीन नेचुरल ट्रैकबनकर तैयार
इस पार्क में पर्यटकों को घूमने के लिए लगभग 8 किलोमीटर लंबे 3 ट्रैक यानी प्राकृतिक कच्ची पगडंडिया बनाई गई हैं। एक नेचुरल ट्रैक तालाब के किनारे घूमने, दूसरा पहाड़ पर ऊपर तक जाने के लिए और तीसरा सबसे बड़ा ट्रैक जंगल में घूमने के लिए है।
गेस्ट हाउस और इको फ्रैंडली रेस्टोरेंट भी वन विभाग के अमले व वरिष्ठ अधिकारियों के लिए गेस्ट हाउस बनाया गया है। पेड़ों की लकडिय़ों व ठूंठों को काट व तराश कर बैठने के लिए फर्नीचर बनाया है। इसके साथ ही पेट पूजा के लिए इको फ्रैंडली रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था की जा रही है।
विश्व पर्यावरण दिवस पर आज वन विभाग इंदौर ने वन सरंक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में शहर के पर्यावरण व पर्यटन प्रेमियों को यह इको पार्क की सौगात सौंपने का निर्णय लिया है। बारिश शुरू होने बाद जुलाई माह से इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। जयवीर सिंह भदौरिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदौर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved