भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) कमेटी के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) जल्द ही अपनी नई टीम (New Team) की घोषणा करेंगे. कांग्रेस पार्टी को 4 जून को आने वाले नतीजे का इंतजार है. पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार कांग्रेस की प्रदेश कमेटी जंबो की बजाय छोटी रहेगी, लेकिन इसमें ऊर्जावान, सक्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं को ही जगह दी जाएगी. पद लेकर घर बैठे लोगों को अब बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करते हुए नए लोगों को मौका देना पार्टी की प्राथमिकता है. साथ ही कांग्रेस 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बड़ी सर्जरी कर सकती है. ऐसे नेता कार्यकर्ता जिन्होंने पार्टी में रहकर भितरघात किया उन पर सख्ती से एक्शन होगा.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि चुनाव के परिणाम आने के साथ हमारी नई कमेटी के गठन का अवसर है. दोनों के सम-मिश्रण से नई कमेटी बनेगी. ऐसा संकेत है कि छोटी टीम बनाई जाएगी, ज्यादा से ज्यादा सक्रिय और ऊर्जावान नेताओं पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा. क्राइसिस के समय जिन लोगों ने पार्टी के लिए सकारात्मक काम किया है उन्हें आगे लाया जाएगा. वहीं भितरघातियों को लेकर हमारी अनुशासन समिति के पास शिकायत आई तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में अच्छे परिणामों की आस है. एमपी में लंबे अरसे से सत्ता से दूर कांग्रेस के लिए आने वाले 3-4 साल संघर्ष कर अपनी जमीन को मजबूत करने का समय है. खासतौर पर कांग्रेस के लिए युवा वोटर्स का भरोसा जीतना एक बड़ी चुनौती है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहले ही अपनी कमियों और ऑडियोलॉजी पर काम करने की बात कह चुके हैं.