img-fluid

BJP प्रवक्ताओं की New Team तैयार, नामों का ऐलान जल्द होगा

June 26, 2021

भोपाल। भाजपा संगठन (BJP organization) में मंडल, जिला एवं प्रदेश कार्यकारिणी एवं मार्चों के गठन के बाद अब प्रदेश एवं जिलों में भी प्रवक्ताओं का ऐलान करने जा रही है। प्रवक्ताओं की नई टीम (New Team) के सदस्यों के नाम लगभग तय हो चुके हैं, ज्यादातर चेहरे नए हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) एवं संगठन महामंत्री सुहास भगत (Organization General Secretary Suhas Bhagat) ने प्रवक्ताओं को लेकर मंथन कर लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी प्रदेश प्रवक्ताओं के नाम पर मुहर लगा चुके हैं। एक-दो चेहरों को अंदर-बाहर करने पर पेंच फंसा हुआ है। जल्द ही प्रवक्ताओं के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। जिलों के संवाद एवं सह संवाद प्रभारी भी घोषित होंगे।
प्रदेश भाजपा (State BJP) की मौजूदा संवाद टीम में एक मुख्य प्रवक्ता समेत 10 प्रवक्ता एवं 28 मीडिया पेनालिस्ट (Media Panelist) हैं। चूंकि पेनालिस्ट (Panelist) की ज्यादा जरूरत चुनाव के दौरान सत्ता एवं संगठन का पक्ष रखने एवं टीवी चैनलों की डिबेट में हिस्सा लेने के लिए पड़ती है। ऐसे में फिलहाल पेनालिस्टों की संख्या 10-15 तक सीमित रखी जाएगी। सूत्रों के अनुसार प्रवक्ताओं की मौजूदा टीम से मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय समेत पूर्व सांसद आलोक संजर, नागर सिंह चौहान, हिदायतउल्ला शेख, उमेश शर्मा, चिंतामन मालवीय को फिर मौका नहीं मिलेगा। इनमें से कई प्रवक्ता लंबे समय से निष्क्रिय भी हैं। जबकि राहुल कोठारी एवं रजनीश अग्रवाल प्रदेश मंत्री बन गए हैं। ऐसे में ये भी मीडिया से दूर रहेंगे। राजपाल सिसौदिया एवं राजो मालवीय को फिर मौका मिल सकता है। इसी तरह पेनालिस्टों दुर्गेश केसवानी, महेश शर्मा, नेहा बग्गा, मिलन भार्गव, प्रवीण नापित, सुमित ओरछा एवं अन्य को फिर मौका मिल सकता है। सुमित को प्रवक्ता बनाने पर भी मंथन चल रहा है। सुखप्रीत कौर राष्ट्रीय टीम में जगह पा चुकी हैं। जबकि नीरू सिंह ज्ञान को पंजाबी परिषद का निर्देशक बनाया जा चुका है। ऐसे में इन दोनों महिला नेत्रियों को जगह नहीं मिलेगी। खास बात यह है कि प्रवक्ता एवं पेनालिस्टों के लिए संगठन पदाधिकारी गहन मंथन कर रहे हैं। कुछ पेनालिस्टों को प्रवक्ता बनाया जा सकता है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा प्रवक्ताओं की टीम अगले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कर रहे हैं। जिससे विपक्ष के हमलों का मजबूती एवं तथ्यों के साथ जवाब दिया जा सके।

सिंधिया समर्थक को भी जगह
भाजपा की मीडिया टीम में सिंधिया समर्थकों भी जगह दी जा रही है। बताया गया कि दो प्रवक्ता ऐसे हैं, जो सिंधिया समर्थक हैं। इनमें एक भाजपा एवं एक नेता ग्वालियर-शिवपुरी से हो सकता है। जबकि पेनालिस्टों में भी सिंधिया समर्थक नेताओं को जगह दी गई है। हालांकि भाजपा की मीडिया टीम में जगह पाने के लिए सिंधिया समर्थकों के ज्यादा नाम आए हैं, लेकिन चुनिंदा को ही जगह दी जा रही है। प्रवक्ता एवं पेनोलिस्टों का चयन उनकी छवि देखकर ही किया गया है। किसी भी विवादित छवि वाले को पार्टी का मुखौटा नहीं बनाया गया है।
सूत्र बताते हैं पार्टी की रीति-नीति के ज्ञाता एवं तथ्यों के साथ पार्टी का पक्ष रखने वालों को प्राथमिकता दी गई है। छोटे जिलों के नेताओं को भी प्रदेश प्रवक्ता का मौका मिल सकता है।

Share:

Ravi Shastri पर लटकी है तलवार, इस टूर्नामेंट के बाद छोड़ना पड़ सकता है कोच का पद

Sat Jun 26 , 2021
नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खुब आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग हो रही है। इस बीच भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को भी उनके पद से हटाने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved