• img-fluid

    शहर की तीनों मंडियों में आज से नई व्यवस्था

    June 01, 2022

    2 लाख तक का नकद भुगतान अनिवार्य… सीधे खेत से माल भरवाने वाले व्यापारियों की होगी धरपकड़
    इंदौर। शहर की तीनों मंडियों (Mandis) में आज से नई व्यवस्था लागू की गई है। इसके अंतर्गत दो लाख का नकद भुगतान (Payment) तो अनिवार्य है ही, वहीं शेष राशि आरटीजीएस (RTGS) या नेफ्ट करना भी जरूरी है। इसके अलावा अगर कोई व्यापारी (Traders) सीधे किसान (Farmers) के खेत से माल लोडिंग करता है तो उसकी भी धरपकड़ जाएगी। मंडी सचिव नरेश कुमार परमार ने बताया कि शहर की चोइथराम फल और सब्जी मंडी (Choithram Fruit and Vegetable Market) सहित छावनी तथा लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी (Laxmibai Nagar Grain Market)  में 1 जून से नई व्यवस्था लागू की गई है। किसानों से कहा गया है कि वे अपनी उपज का 2 लाख रुपए तक का नकद भुगतान तुरंत लें। अगर इससे ज्यादा राशि होती है तो आरटीजीएस या नेफ्ट कराएं। अगर कोई व्यापारी इसमें किसी प्रकार की आनाकानी करता है तो सीधे मंडी अधिकारियों को शिकायत करें। किसानों को नकद राशि के लिए अपना आधार कार्ड, जमीन की पावती, खसरा नकल सहित अन्य दस्तावेज लाना अनिवार्य है।


    गांव-गांव में घूमेगी मंडी की उडऩदस्ता टीम
    मंडी के उडऩदस्ता दल द्वारा गांव-गांव में घूमकर सीधे खेत से उपज भरवाने वाले व्यापारियों की धरपकड़ की जाएगी। अगर कोई किसान भी मंडी में माल बेचने के बजाय सीधे खेत में भरवाता है तो उससे भी सवाल-जवाब किए जाएंगे। व्यापारियों को भी हिदायत दी गई है कि किसानों के खेत से सीधे माल भरने के बजाय मंडी से ही नीलामी में खरीदें।

    Share:

    WhatsApp पर मैसेज भेजने के बाद भी Edit कर सकेंगे आप! जल्द आ रहा है नया फीचर

    Wed Jun 1 , 2022
    डेस्क: वॉट्सऐप आए दिन शानदार फीचर की पेशकश करता है, और अब कंपनी ऐप के बीटा वर्जन में एडिट बटन की टेस्टिंग कर रही है. मौजूदा समय वॉट्सऐप के पास कोई भी एडिट बटन नहीं है. फिलहाल वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है लेकिन एडिट नहीं किया जा सकता है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved