बीजिंग। चीन (China) से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनियाभर में फैल चुका है और अब तक लाखों लोगों की जान ले चुका है. इस बीच चीन (China) में एक नई बीमारी ने दस्तक दी है और इस बीमारी से 1000 सुअर संक्रमित हो चुके हैं. सुअरों में फैल रही यह बीमारी स्वाइन फीवर (Swine Fever) है।
चीन (China) के सुअरों में पाया गया स्वाइन फीवर (Swine Fever) अफ्रीकन स्वाइन फीवर का नया रूप है. अफ्रीकन स्वाइन फीवर (African Swine Fever) का नया स्ट्रेन चीन के सुअरों में पाया गया है और इससे बड़ नुकसान की आशंका है।
चीनी पोर्क (सुअर मांस) विक्रेता कंपनी न्यू होप लिउही (New Hope Lihue) के 1000 सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के दो नए स्ट्रेन मिले हैं. कंपनी की चीफ साइंस ऑफिसर यान झिचुन ने कहा, ‘यह नया स्ट्रेन 2018 और 2019 में आए अफ्रीकन स्वाइन फीवर से अलग है और इससे संक्रमित सुअर मर नहीं रहे हैं, लेकिन इसकी वजह से सुअर के कमजोर बच्चे पैदा हो रहे हैं।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार चीन (China) के सुअरों में यह बीमारी बिना लाइसेंस वाली वैक्सीन लगाने की वजह से हुई है। चीन में 2018 और 2019 में आए अफ्रीकन स्वाइन फीवर से भारी नुकसान हुआ था और करीब 20 करोड़ सुअरों को मारना पड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved