• img-fluid

    नए अध्‍ययन से खुलासा-वुहान लैब से निकला कोरोना वायरस, मिला यूनिक फिंगरप्रिंट

  • May 30, 2021


    बीजिंग। आखिर कहां से आया कोरोना वायरस (Corona Virus) , क्या इसे इंसान ने बनाया या यह प्राकृतिक आपदा(natural calamity) है। यह सवाल बार दुनियाभर के वैज्ञानिकों और नेताओं के मन में उठ रहे है। लेकिन अब एक ऐसा सनसनीखेज दावा किया है कि ये कोरोना(Corona) प्राकृतिक(natural) रूप नहीं पनपा है बल्कि इसे वुहान लैब(Wuhan Lab) में विकसित किया गया है। हालांकि, चीन(China) पर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं कि ये वायरस(Virus) वुहान लैब(Wuhan Lab) से ही निकला है।
    इस नई स्टडी में हुए खुलासे से चीन(China) का सच सबके सामने आ सकता है। डेली मेल की खबर के अनुसार स्टडी में दावा किया गया है कि चीनी वैज्ञानिकों (Chinese Scientists) ने वुहान लैब(Wuhan Lab) में ही कोविड-19 (Covid-19)जैसा खतरनाक वायरस(Dangerous virus ) तैयार किया है और फिर इसके बाद इस जानलेवा वायरस को रिवर्स-इंजीनियरिंग वर्जन से इसे ढकने की कोशिश की, जिसे लगे कि कोरोना वायरस (Corona Virus) चमगादड़ से प्राकृतिक रूप से विकसित हुआ है।
    डेली मेल की खबर के मुताबिक, एचआईवी वैक्सीन पर सफल काम चुके ब्रिटिश प्रोफेसर एंगस डल्गलिश और नॉवे के वैज्ञानिक डॉ. बिर्गर सोरेनसेन ने साथ मिलकर यह स्टडी की है। जब ये दोनों वैक्सीन बनाने के लिए कोरोना के सैंपल्स का अध्ययन कर रहे थे दौरान उन्हें वायरस में एक यूनिक फिंगरप्रिंट (Unique fingerprint) मिला था।



    उस समय उन्होंने कहा था बिना लैब में छेड़छाड़ किए ऐसा नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपनी स्टडी की फाइंडिंग्स को जर्नल में प्रकाशित करना चाहा तो कई बड़े साइंटिफिक जर्नल ने इसे खारिज कर दिया, क्योंकि उस समय लग रहा था कि कोरोना वायरस (Corona Virus) चमगादड़ या जानवरों से इंसानों में प्राकृतिक रूप से आया है।
    इतना ही नहीं, यूनिक फिंगरप्रिंट (Unique fingerprint) की बात सामने आने के बाद इसे फेक न्यूज बता कर खारिज कर दिया था। लेकिन कोरोना के एक साल भी फिर से आवाज तेज होने लगी है कि कोरोना कहां से आया क्या सच में इसे लैब में बनाया गया। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इसे लेकर खुफिया एजेंसियों से 90 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
    आपको बता दें कि ब्रिटिश प्रोफेसर एंगस डल्गलिश लंदन में सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी में कैंसर विज्ञान के प्रोफेसर हैं तो नार्वे के वैज्ञानिक डॉ. सोरेनसेन एक महामारी विशेषज्ञ हैं और इम्यूनर कंपनी के अध्यक्ष हैं, जो कोरोना की वैक्सीन तैयार कर रही है, जिसका नाम है बायोवैक-19 है।
    इस स्टडी में चीन पर सनसनीखेज और हैरान करने वाले आरोप लगाए गए हैं। इस स्टडी में दावा किया गया है कि चीन ने वुहान लैब में जानबूझकर प्रयोग से जुड़े डेटा को नष्ट किया गया, छिपाया गया और छेड़छाड़ किया गया।
    इसमें कहा गया है कि जिन वैज्ञानिकों ने इसे लेकर अपनी आवाज उठाई, उन्हें कम्युनिस्ट देश चीन ने या तो चुप करा दिया या फिर गायब कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस स्टडी को जल्दी ही आने वाले कुछ दिनों में छापा जाएगा।

    Share:

    मोदी सरकार 2.0: एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल राजनीतिक मोर्चे पर रहे नरम- गरम

    Sun May 30 , 2021
      नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार (NDA Government) के दूसरे कार्यकाल के दो साल राजनीतिक मोर्चे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए नरम-गरम रहे हैं। इस दौरान हुए दस विधानसभाओं के चुनावों में भाजपा (BJP) और एनडीए (NDA) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved