• img-fluid

    10 नवम्बर से कॉलेज जाएंगे नए छात्र

  • November 04, 2021

    यूनिवर्सिटी को एकेडमिक कैलेंडर समय पर पूरा करने की चिंता
    90 दिन में पूरा होगा शैक्षणिक सत्र
    इंदौर। कोरोना काल (corona period) से शैक्षणिक गतिविधियां (academic activities) समय पर नहीं हो पाईं। शैक्षणिक कैलेंडर (academic calendar) की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (devi ahilya university, college) लगातार प्रयासरत है। इस साल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों की कक्षाएं 10 नवंबर से शुरू करने की तैयारी चल रही है।


    जुलाई (july) में शुरू होने वाला सत्र नवंबर (november) में शुरू होगा। दरअसल कॉलेज में परीक्षा परिणाम और उसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया में लेटलाली और कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करने के लिए शैक्षणिक गतिविधियां अभी भी त्वरित गति से नहीं चल रही हैं। यूनिवर्सिटी ने नए शैक्षणिक सत्र 90 दिनों में पूरा करने की योजना रखी है। 10 नवंबर से नए छात्रों की कक्षाएं शुरू होंगी और फरवरी में इनकी परीक्षाएं कराने की तैयारी चल रही है। हालांकि यह सब इतना आसान नहीं होगा। इसमें छुट्टियों को कम किया जाएगा तो प्रतिदिन लेक्चर समय भी बढ़ाना होगा। इसके साथ ही कॉलेज में पढऩे वाले पुराने छात्रों की कक्षाएं पिछले महीने शुरू कर दी गई थीं. लेकिन एडमिशन (admission) की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से प्रोफेसर (professor) इसमें व्यस्त हो गए और उनकी पढ़ाई भी अभी बंद पड़ी है।

    Share:

    एलन मस्क ने एक दिन में कमाए इतने करोड़, जानिए अरबपतियों की सूची

    Thu Nov 4 , 2021
    नई दिल्‍ली। कभी कार खरीदने के भी जिसके पास पैसे नहीं थे, आज वह न केवल दुनिया का सबसे अमीर आदमी है बल्कि इस साल अब तक कमाई में भी नंबर वन है। जी हां! हम बात कर रहे हैं एलन मस्क की। ट्रिलियन-डॉलर मार्केट कैप (one thousand billion dollars) वाली कंपनियों के एलीट क्लब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved