इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) ने अब तक शहरभर में दस स्थानों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) (एसटीपी) बनाए हैं, जो शुरू हो चुके हैं। उनमें सीवरेज (Sewerage) का गंदा पानी साफ कर नदी के हिस्सों में छोडऩे के साथ-साथ बगीचों और अन्य स्थानों पर सप्लाय किया जा रहा है। अब निगम 11वां एसटीपी देवनगर क्षेत्र (STP Devnagar Area) में बनाने जा रहा है। इसके लिए निगम 37 करोड़ की राशि खर्च करेगा। वहां हर रोज करीब 40 एमएलडी पानी साफ कर बगीचों में सप्लाय किया जाएगा।
सीवरेज (Sewerage) के गंदे पानी को साफ करने के लिए नगर निगम (Municipal Corporation) ने शुरुआती दौर में पांच एसटीपी शेखर नगर, दयानंद नगर (STP Shekhar Nagar, Dayanand Nagar) सहित अन्य स्थानों पर बनाए थे। इसके बाद पांच एसटीपी और बनाए गए। वहां काम पूरा होने के बाद अब एसटीपी पूरी तैयारी के साथ शुरू किए गए हैं, जिनमें हर रोज कई एमएलडी पानी (mld water) साफ कर विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। एसटीपी (stp) के लिए निगम की टीमें पिछले कई वर्षों से नाला टेपिंग (Nala Taping) के साथ-साथ लाइनों को एक ओर करने के लिए माथापच्ची कर सडक़ों की खुदाई कर रही थीं। यह कार्य अब पूरा हो गया है। नगर निगम अधिकारी सुनील गुप्ता (Municipal Corporation Officer Sunil Gupta) के मुताबिक अब देवनगर पलासिया क्षेत्र (Devnagar Palasia Area) में नया एसटीपी बनाने के टेंडर जारी किए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया फाइनल होते ही काम शुरू कराया जाएगा। उनके मुताबिक वहां बिछी लाइनों से सीवरेज (Sewerage) का पानी लेकर उसे ट्रीट कर अलग लाइनों के माध्यम से क्षेत्र में बगीचों के लिए सप्लाय किया जाएगा। इसके लिए कई जगह लाइन बिछाने के काम हो चुके हैं और कई जगह होना है।
विशाल टंकी भी बनेगी
अधिकारियों के मुताबिक देवनगर में बनाए जाने वाले एसटीपी (STP) के लिए तमाम तैयारियां चल रही हैं। वहां रोज ट्रीट किए गए साफ पानी को सहेजने के लिए विशाल टंकी भी बनाने की तैयारी है, जो ठेका लेने वाली फर्म द्वारा बनाई जाएगी। इस टंकी में पानी संग्रहित कर रखा जाएगा और बगीचों से लेकर आवश्यकतानुसार लोगों को बांटा भी जा सकता है। हालांकि यह पानी सिर्फ गाडिय़ां धोने अथवा बगीचों और अन्य चुनिंदा कार्य के लिए ही रहेगा। कुछ हिस्सों में वहां लाइन बिछाने के कार्य बाकी हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में पूरा किया जाएगा। वहां बनने वाले एसटीपी में मिल क्षेत्र, पलासिया, रेसकोर्स, गीता भवन, श्रीनगर (Palasia, Race Course, Geeta Bhawan, Srinagar) और कई क्षेत्रों की सीवरेज का पानी साफ हो सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved