img-fluid

चार्ज लेते ही फील्ड पर उतरे नवागत एसएसपी टीके विद्यार्थी

March 28, 2023

  • पनागर श्रीमद् भागवत कथा स्थल के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों का किया निरीक्षण

जबलपुर। पनागर क्षेत्र में बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा श्रीमद भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। जिसके चलते आज नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रवचन स्थल, भोजन शाला, पर्किंग व्यवस्था, डायवर्सन प्वाईट आदि का भ्रमण कर लगायी गई व्यवस्था का जायजा लेते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।



भ्रमण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम एवं थाना प्रभारी पनागर रीतेश पाण्डे उपस्थित रहे। उन्होंने सड़क हादसों को रोकने एक्सीडेंटल ब्लैक स्पॉट का भी निरीक्षण किया। इसके बाद कप्तान श्री विद्यार्थी ने बड़ी खेरमाई, बूढ़ी खेरमाई सहित अन्य धार्मिक स्थलों का जायजा लेकर अधिकारियों से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। आज सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हाईकोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने अधिवक्ताओं से चर्चा की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Share:

रेलवे का लोहा चोर सोमू श्रीवास्तव गिरफ्तार, चीख चीख कर बोला रेलवे का एक वरिष्ठ अधिकारी है मास्टर माइंड

Tue Mar 28 , 2023
कल तक अधिकारी बोलते रहे रेलवे के रिकॉर्ड मे भिटौनी रेलवे लाइन से निकाला गया लोहा पूरा, फिर आरोपी के पास बरामद हुआ लोहा कहां का!!! जबलपुर। आरपीएफ ने लोहा चोरी करने वाले ठेकेदार सोमू श्रीवास्तव और चोरी का लोहा ढ़ोने वाले वाहन एवं वाहन चालक पीर मोहम्मद को गिरफ्तार तो कर लिया गया है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved