img-fluid

भूल भुलैया 2 का नया गाना रिलीज के लिए तैयार, टीजर में रोमांटिक अंदाज में दिखे कार्तिक-कियारा

May 09, 2022

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है। फिल्म को लेकर कार्तिक के फैंस काफी उत्साहित हैं और इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुआ इस फिल्म का टाइटल ट्रैक लोगों को काफी पसंद आया था। अब इसका दूसरा गाना कल यानी सोमवार को रिलीज करने की तैयारी है। इस बात की जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है।


कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का एक छोटा सा क्लिप पोस्ट कर फैंस को बताया कि फिल्म का नया गाना कल रिलीज होने जा रहा है। इस गाने का नाम ‘हम नशे में तो नहीं’ है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज टीजर से काम चला लो, कल से तो लूप पर बजना ही है।’ गाने के टीजर में कार्तिक और कियारा की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। इस गाने को रेगिस्तान में फिल्माया गया है। बता दें कि फैंस को यह टीजर पसंद आया है। लोग कमेंट करके इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अब इस गाने का और इंतजार नहीं कर सकते।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म जरूर हिट होगी’

बता दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि इस ट्रेलर के आने के बाद लोगों ने अक्षय कुमार और विद्या बालन को काफी मिस किया। फिल्म में इस बार भी मंजुलिका लोगों को डराती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। इससे पहले वह नो एंट्री, वेलकम और रेडी जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

Share:

राष्ट्रपति चुनाव : इस बार सांसदों के मत का मूल्य घटने की संभावना, जाने इसके पीछे का कारण

Mon May 9 , 2022
नई दिल्‍ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) इस साल 24 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं और इससे पहले नए राष्ट्रपति का चुनाव (Election) होना है. इस बीच यह जानकारी सामने आ रही है कि इस बार चुनाव में सांसदों के मत का मूल्य घटने की संभावना है. अधिकारियों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved