Vivo Y सीरीज के स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस, क्रिस्टल क्लियर डिस्प्ले, ऑक्टाकोर प्रोसेसर और हाई-फाई ऑडियो और फास्ट चार्जिंग के लिए जाना जाता है।इस सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y75 हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह Vivo Y सीरीज का सबसे महंगा 5G स्मार्टफोन है। इसे 21,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। आज के रिव्यू में जानेंगे क्या Vivo Y75 5G स्मार्टफोन अपनी Y सीरीज के सेट स्टैंडर्ड पर खरा उतरता है या नहीं?
डिजाइन
Vivo Y75 5G स्मार्टफोन प्लास्टिक फ्रेम में आता है। इसमें 3D फ्लैट फ्रेम दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर ग्लॉसी फिनिश दिया गया है। जो दिखने में काफी खूबसूरत नजर आता है। फोन अल्ट्रा-लाइट और स्लिम डिजाइन में आता है। फोन का वजन 187 ग्राम है।जबकि थिकनेस 8.3mm है। फोन ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, सिंगल स्पीकर और 3.5mm जैक दिया गया है। फोन के राइट में वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है। पावर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के टॉप में सिम ट्रे मिलता है।
Vivo Y75 5G स्मार्टफोन बेजेललेस है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.6 फीसदी है। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1080/2408 पिक्सल है। डिस्प्ले टाइप की बात करें, तो फोन में IPS LCD पैलन दिया जाएगा। फोन का स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 90Hz है।
फोन वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले डिजाइन में आता है। अगर डिस्प्ले एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश किया जाता, तो ज्यादा बेहतर होगा। हालांकि फोन में ब्राइटनेस लेवल अच्छा है, जिसकी वजह से दिन की तेज रोशनी में भी फोन के इस्तेमाल में कोई दिक्कत नहीं आती है। फोन को Vivid विजुअल क्वॉलिटी, आई प्रोटेक्शन मोड के साथ पेश किया गया है। फोन की डिस्प्ले के ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें, तो यह बहुत उम्दा नहीं है। लेकिन औसत इस्तेमाल के लिए बेहतर है। वीडियो कंटेंट और गेमिंग के दौरान फोन में किसी तरह की प्रॉब्लम नजर नहीं आती है।
परफॉर्मेंस
Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में 7nm प्रोसेस ऑक्टा-कोर Dimensity 700 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। इसमें 2.2GHz की हाई क्वॉक स्पीड दी गई है। साथ ही 5G कनेक्टिविटी के लिए फोन में स्टैंड अलोन और नॉन स्टैंड अलोन दोनों तरह का 5G बैंड दिए गए हैं। मौजूदा वक्त 5G नेटवर्क उपलब्ध ना होने की वजह से 5G स्पीड टेक्ट नहीं किया जा सकता है। लेकिन कंपनी के दावे की मानें, तो vivo Y75 5G स्मार्टफोन 4G के मुकाबले 7 गुना फास्ट स्पीड होगी। फोन ड्यूल नेटवर्क मोड के साथ आता है। फोन 8GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन एंड्राइड 12 बेस्ड FuntouchOS 12 पर काम करेगा। अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो Vivo Y75 5G स्मार्टफोन इस्तेमाल में काफी स्मूथ है। गेमिंग के दौरान भी फोन बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।
कैमरा
Vivo Y75 5G स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर साइज f/1.8 है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर साइज f/2.0 है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है, जो कि f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर साइज f/2.0 है। अगर कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो Vivo Y75 5G स्मार्टफोन नाइट मोड के साथ आएगा। जिससे लो लाइट में फोटो क्लिक की जा सकती हैं। हालांकि लो-लाइन फोटोग्रॉफी में न्वाइज की मौजूदगी साफ देखी जा सकती है।
हालांकि फोन के 50 मेगापिक्सल UHD से शानदार फोटो क्लिक की जा सकेंगी। साथ ही पोर्ट्रेट मोड से शानदार इमेज क्लिक की जा सकती है। फोन 2X जूम सपोर्ट के साथ आता है। जबकि वीडियो में 10X जूम सपोर्ट दिया गया है। लेकिन ज्यादा जूम करने पर फोटो में पिक्सल फट जाते हैं। Vivo V75 5G के 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की मदद से क्लियर फोटो क्लिक की जा सकती है।
बैटरी
Vivo Y75 स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन बड़ी बैटरी साइज के बावजूद काफी लाइटवेट है। साथ ही स्लिम डिजाइन में आता है। फोन को सिंगर चार्ज करने पर आराम से पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। बैटरी के मामले में फोन आपको निराश नहीं करेगा।
Vivo Y75 स्मार्टफोन 20,000 रुपये प्राइस सेगमेंट वाला अच्छा स्मार्टफोन है, जो अल्ट्रा-लाइटवेट और स्लिम डिजाइन में आता है। फोन होल्ड करने पर काफी प्रीमियम फील देता है। अगर आप 20,000 रुपये में अच्छे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो Vivo Y75 5G एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। फोन परफॉर्मेंस और बैटरी के मामले में शानदार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved