• img-fluid

    2 हजार हेक्टेयर जमीन पर बनाएगा नए स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क

  • July 06, 2023

    औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर तीन अन्य जिलों की
    एमडी ने रतलाम, मंदसौर, नीमच जिले में जमीनें देखीं
    इंदौर। औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर (Industrial Center Development Corporation Indore) अब 3 अन्य जिलों में लगभग 2000 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन (Ground) पर निवेश क्षेत्र और नए इंडस्ट्रियल पार्क (New Industrial Park) बनाने जा रहा है। पिछले 48 घंटों में औद्योगिक केंद्र विकास निगम (एमपीआईडीसी) के एमडी ने इंदौर के अधिकारियों के साथ रतलाम, मंदसौर, नीमच जिले में संभावित नए औद्योगिक क्षेत्रों (इंडस्ट्रियल पार्क) के लिए जमीन देखी।


    रतलाम में 1500 हेक्टयर
    एमपीआईडीसी के एमडी डॉ. नवनीत कोठारी इंदौर के ईडी रोहन सक्सेना सहित अन्य महाप्रबंधक, अधिकारियों के साथ रतलाम पहुंचे। यहां उन्होंने 1466 हेक्टेयर पर नए निवेश क्षेत्र और नमकीन क्लस्टर के अलावा अल्कोहल प्लांट की जमीन का जायजा लिया।


    शुगर मिल की जमीन पर
    इसके बाद एमडी की टीम जावरा पहुंची। यहां शुगर मिल की जमीन देखी, जहां पर इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने ईडी सक्सेना और एसके जैन से जानकारी ली और नए दिशानिर्देश दिए।


    मंदसौर में एक और नया औद्योगिक क्षेत्र
    जावरा के बाद एमडी की टीम मंदसौर पहुंची। यहां पर जग्गाखेड़ी, सेमली कांकड़, कूरलासी बसई में लगभग 200 हेक्टेयर जमीनें देखीं। यहां पहले से एक औद्योगक क्षेत्र है। अब जग्गाखेड़ी-2 बनाने की तैयारी है।

    नीमच में नया औद्योगिक क्षेत्र
    मंदसौर के बाद एमपीआईडीसी की टीम नीमच पहुंची। यह मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम की 2 दिवसीय यात्रा का आखिरी पड़ाव था। यहां मोरवन, झांझरवाड़ा के अलावा इस जिले की तीरन तहसील में जमीन देखी और स्थानीय उद्योगपतियों से चर्चा कर नए इंडस्ट्रियल पार्क और नए निवेश क्षेत्र की संभावनाएं तलाशीं।

    Share:

    दिल्ली में बैठकों का दौर, खेल शह-मात का

    Thu Jul 6 , 2023
    नई दिल्ली।  कई महत्वपूर्ण राजनीतिक दलों (political parties) की दिल्ली (delhi) में हो रही बैठक (meeting) पर देशभर की निगाहें लगी हुई हैं। महाराष्ट्र (maharashtra) में जहां पार्टी टूटने के बाद शरद पवार (sharad pawar) ने नए पोस्टर के साथ अहम बैठक बुलाई है, वहीं राजस्थान में कांग्रेस की भी अहम बैठक हो रही है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved