नई दिल्ली (New Delhi)। एक अप्रैल से आम आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ (burden of inflation) बढ़ गया है। एक तरफ जहां आम चीजों के दाम बढ़ गए तो वहीं वाहनों के दामों में इजाफा हुआ है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (car manufacturer hyundai motor) ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं! बढ़ी हुई कीमत 1 अप्रैल 2023 से लागू हो गई है। कोरियाई निर्माता ने जिन गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की है, उसमें क्रेटा, वेन्यू, अल्काजार और टूसॉन एसयूवी जैसे कई पॉपुलर मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने वरना और ग्रैंड आई10 नियोस की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है, क्योंकि इन्हें कुछ ही दिन पहले नए मॉडल और नई कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
इस महीने हुंडई मोटर्स कारों की कीमत बढ़ाने वाली मारुति सुजुकी के बाद दूसरी कंपनी है। संभावना है कि अब अन्य कंपनियां भी जल्द ही कीमत बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती हैं. ऑटो कंपनियां कीमत में बढ़ोतरी इसलिए कर रही हैं, क्योंकि प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए देश में 1 अप्रैल से BS6 फेज-2 नए उत्सर्जन नियम लागू हो चुके हैं. नए नियमों के हिसाब से कारों के इंजन को अपडेट करना जरूरी हो गया है, जिससे कंपनियों की लागत में बढ़ोतरी हुई है।
वेन्यू भी हो गई महंगी
मारुति ब्रेजा की टक्कर में आने वाली हुंडई की दूसरी सबसे पॉपुलर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू 7,000 रुपये तक महंगी हो गई है. पेट्रोल S(O) और SX(O) DCT वेरिएंट के साथ दो टॉप-एन्ड SX और SX(O) डीजल मॉडल पर सबसे ज्यादा रुपये बढ़े हैं। पेट्रोल वेरिएंट के निचले मॉडलों पर 3,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. हुंडई वेन्यू की कीमतें अब 7.71 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 12.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती हैं। वेन्यू के एन-लाइन वर्जन की कीमत में भी 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
ट्यूसॉन और अल्काजार भी हुई महंगी
हुंडई की सबसे बड़ी एसयूवी टूसॉन पर सबसे ज्यादा 13,000 हजार रुपये बढ़े हैं। टूसॉन की कीमत अब ₹28.63 लाख से शुरू होती हैं और 35.31 लाख एक्स शोरूम तक जाती हैं। हुंडई अल्काजार पर 3,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अल्काजार की कीमत अब ₹16.78 लाख से शुरू होती हैं और ₹20.88 लाख एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved