img-fluid

मई माह में ही हो पाएगा नए RTO भवन का लोकार्पण

February 28, 2023

  • अभी 1 करोड़ रुपए से इलेक्ट्रिफिकेशन, खिड़की, दरवाजे और बाहरी सौंदर्यीकरण तथा पुताई का काम हो रहा है

उज्जैन। नए आरटीओ भवन का लोकार्पण मई माह में हो पाएगा। क्योंकि अप्रैल माह तक इसमें बाकी के काम चल रहे हैं। कई दिन से बजट स्वीकृति नहीं मिलने के कारण आरटीओ का काम अटका पड़ा था जो अब तेजी से हो रहा है। दाऊदखेड़ी में नया आरटीओ भवन पिछले कई सालों से बन रहा था लेकिन कोरोना के बाद वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से काम बंद पड़ा था, अभी 2 माह पूर्व व्यक्ति स्वीकृति 1 करोड़ रुपए की हुई इसके बाद से काम शुरू हो गया है।


लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जतिनसिंह चुंडावत ने बताया फिलहाल दाऊदखेड़ी के आरटीओ भवन में इलेक्ट्रिफिकेशन, रंगाई-पुताई, खिड़की दरवाजे लगाने और बाहरी सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। यह काम 30 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा, इसके बाद संबंधित विभाग को इस भवन को हैंड ओवर किया जाएगा, जिस प्रकार से काम चल रहा है। उस प्रकार से माना जा रहा है कि मई माह में नया आरटीओ भवन का लोकार्पण हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आरटीओ ऑफिस भरतपुरी के काम्प्लेक्स में लग रहा है जो काफी जर्जर हो चुका है और यहाँ जगह भी कम पड़ती है लेकिन कई वर्षों से जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है। अब नए भवन में जगह की कमी नहीं पड़ेगी लेकिन आम लोगों को यह कार्यालय दूर पड़ेगा।

Share:

फव्वारा चौक पर अंडरपास रोड बनाने की बनी थी योजना जो पूरी नहीं हुई

Tue Feb 28 , 2023
तत्कालीन पार्षद ने सुझाव दिया था कि उद्यान को छोटा कर आसपास बनाई जाए पार्किंग और मिनी सुलभ काम्प्लेक्स व्यापारियों ने कहा नगर निगम हमारे सुझाव भी ले उज्जैन। शहर का सबसे बड़ा थोक किराना व्यवसाय का क्षेत्र फव्वारा चौक और दौलतगंज है। इस क्षेत्र में अतिक्रमण दूर करने के लिए नगर निगम ने पिछले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved