सीहोर। राज्य सरकार ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन सड़क निर्माण कार्यो की स्वीकृति दी है इन सड़को का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि इन सभी 6 सड़को के निर्माण कार्य की मांग विधायक सुदेश राय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी।
ग्रामीणो ने खुशी जाहिर की
विधायक श्री राय ने मु यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है । वही आधा दर्जन नवीन सड़को की स्वीकृति होने पर ग्रामीणो ने खुशी जाहिर की है।
मेंडोरा तक मार्ग का निर्माण स्वीकृत
जानकारी के अनुसार सीहोर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत एक करोड़ 88 लाख की लागत से सतोरनिया से झागरिया लगभग 1.50 किलोमीटर, 1 करोड़ 56 लाख की लागत से छतरी से भोजाखेड़ी लगभग 1.25 किलोमीटर, 3 करोड़ 13 लाख की लागत से खण्डल्या से पीरबटाव नेशनल हाईवे तक लगभग 2.50 किलोमीटर 4 करोड़ 50 लाख की लागत से दोराहा शमशान से बिछिया तक लगभग 3.60 किलोमीटर, 1 करोड़ 25 लाख की लागत से सेवन वाली पुलिया से चौकी तक लगभग 1 किलोमीटर और 2 करोड़ 50 लाख की लागत से टांडा से मेंडोरा तक मार्ग का निर्माण स्वीकृत हुआ है।
राहगीरो को आने-जाने में काफी सहुलियत होगी
इन आधा दर्जन नवीन सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति के बाद अति शीघ्र ही इन सड़को का निर्माण शुरू हो जायगा और यह सड़क बन जाने के बाद राहगीरो को आने-जाने में काफी सहुलियत होगी।
फोटो-08
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved