सरवटे टू गंगवाल की अटकी सडक़ के लिए नई कवायद शुरू, टेंडर की तैयारी
वाहन चालकों को मिलेगी नई सुविधा, पंढरीनाथ नहीं जाना पड़ेगा, सीधे हरसिद्धि पुल तक पहुंचेंगे
इन्दौर। वर्षों से सरवटे टू गंगवाल (Sarwate to Gangwal) सडक़ का काम कई हिस्सों में आधा अधूरा पड़ा था। अब नगर निगम (Nagar Nigam) अपने स्तर पर नए सिरे से इसका काम शुरू करने की तैयारी में है। प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। साढ़े 11 करोड़ रुपए खर्च होंगे। चंद्रभागा पुल के पास से 60 फीट चौड़ी नई सडक़ इसी के तहत बनाई जाएगी, जो हरसिद्धि झोनल और सीपी शेखर नगर उद्यान के सामने तक रहेगी। इससे वाहन चालक हरसिद्धि और मच्छी बाजार सुगमता से जा सकेंगे।
नगर निगम ने वर्ष 2016 में सरवटे क्षेत्र से सरवटे टू गंगवाल सडक़ का काम शुरू कराया था। इस क्षेत्र से काम शुरू कराने के पीछे यह मंशा थी कि उक्त रूट पर बाधाएं कम है और काम तेजी से हो सकेगा, लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत। सरवटे से लेकर सिर्फ हाथीपाला चौराहे तक सडक़ निर्माण हो पाया। दूसरी ओर रावला और चंद्रभागा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बाधाएं होने के कारण काम की उलझन और बढ़ गई थी। दूसरी ओर यह सडक़ चंद्रभागा जूनी इन्दौर से मच्छी बाजार तक आधी-अधूरी पड़ी थी, जबकि शेष हिस्सों में इसका काम लगभग पूरा हो गया है। मच्छी बाजार से लेकर कड़ावघाट, दरगाह चौराहा, बियाबानी होते हुए गंगवाल बस स्टैंड तक सडक़ पूरी तरह बनकर तैयार है। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक अब इस सडक़ को निगम साढ़े 11 करोड़ की लागत से बनाने की तैयारी में है और इसके नए सिरे से टेंडर जारी करने के प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। आने वाले 10 से 15 दिनों में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उक्त सडक़ की एक लेन चंद्रभागा पुल के पास से हरसिद्धि झोनल कार्यालय की ओर होते हुए सीपी शेखर उद्यान के सामने तक बनेगी। यह सडक़ 60 फीट चौड़ी रहेगी और इसका प्रस्ताव मास्टर प्लान में भी है। इस सडक़ के हिस्से से कई वाहन चालकों को यह सुविधा मिलेगी कि अब तक उन्हें गौतमपुरा से पंढरीनाथ होते हुए हरसिद्धि पुल तक जाना पड़ता था। अब वाहन चालक सीधे चंद्रभागा से उक्त सडक़ का उपयोग कर हरसिद्धि पुल तक पहुंच सकेंगे।
कंबल वाली सडक़ भी 40 फीट चौड़ी बनेगी
गौतमपुरा से पंढरीनाथ जाने वाली कंबल वाली सडक़ आए दिन दोनों ओर से वाहनों के आने के कारण जाम रहती है। कई बार तो वहां जाम के हालात ऐसे होते हैैै कि इसका असर मच्छी बाजार,पंढरीनाथ, कबूतरखाना, गौतमपुरा और हरसिद्धि जाने वाले मार्गों पर भी पड़ता है, क्योंकि पंढरीनाथ मुख्य चौराहे पर जाम का मुख्य केंद्र रहता है और ऐसे में आसपास के मार्गों से आने वाले वाहन चालक भी वहां उलझ जाते हंै। वर्तमान में उक्त सडक़ कई हिस्सों में 25 से 30 फीट चौड़ी ही है। अब इसे 40 फीट चौड़ी बनाए जाने की तैयारी हैं और बाधाएं चिन्हित कर सडक़ के लिए साइड क्लीयर कराई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved