• img-fluid

    भंवरकुआं से तेजाजीनगर तक के कई हिस्सों में नई सडक़ बनी

  • October 03, 2022

    अधिकांश हिस्सों में साइट क्लीयर थी, इसलिए निगम ने वहां सबसे पहले निर्माण शुरू कराया

    पांच माह में काम पूरा करने का टारगेट

    इंदौर। नगर निगम ने भंवरकुआं से तेजाजीनगर तक की सडक़ का काम पांच माह पहले शुरू किया था और इसका आधे से ज्यादा सडक़ निर्माण कार्य कई हिस्सों में पूराकर लिया गया है। आने वाले चार से पांच माह में सडक़ का सारा काम पूरा करने का टारगेट रखा गया है।

    नगर निगम ने 45 करोड़ की लागत से उक्त सडक़ का निर्माण कार्य शुरू कराया था। कई जगह साइट क्लीयर होने के चलते निगम को कार्य में बाधा नहीं आई, लेकिन भंवरकुआं से राधास्वामी सत्संग तक सडक़ किनारे तक बने कुछ मकान-दुकानों के हिस्से जरूर हटाना पड़े थे। पिछले दिनों निगम की रिमूवल टीम ने वहां कार्रवाई करते हुए कई बाधाएं हटाई थीं और उसके बाद से भंवरकुआं क्षेत्र के हिस्से में तेजी से काम शुरू कर दिया गया। नगर निगम अधिकारी नरेश जायसवाल के मुताबिक भंवरकुआं से तेजाजीनगर तक साढ़े 6 किलोमीटर के हिस्से में सडक़ बनाई जाना प्रस्तावित थी, जिसमें से अब तक सडक़ निर्माण का आधे से ज्यादा काम कई हिस्सों में पूरा कर लिया गया है। निगम ने उक्त सडक़ के मामले में नया प्रयोग किया और जहां साइट क्लीयर थी, वहां काम शुरू करा दिया। राधास्वामी सत्संग, ओशियन मोटर्स और अन्य स्थानों पर सडक़ निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। हालांकि पिछले दिनों बारिश के चलते कई जगह काम बाधित हुआ था।

    Share:

    तेहरान से चीन जा रहा विमान बम की खबर से हड़कंप के बावजूद चीन की तरफ बढ़ गया

    Mon Oct 3 , 2022
    नई दिल्ली । तेहरान से चीन जा रहे (Going from Tehran to China) ईरानी विमान में (In Iranian Plane) बम की खबर मिलने से (From the News of the Bomb) हड़कंप मचने के बावजूद (Despite the Stir) चीन की तरफ बढ़ गया (Moved towards China) । हालांकि विमान के पायलट ने दिल्ली एटीसी से मदद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved