• img-fluid

    श्रद्धा हत्याकांड में आफताब की दरिंदगी का नया खुलासा, घंटों तक घूरता था फ्रिज में रखा चेहरा, फिर…

  • November 16, 2022

    नई दिल्ली । श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder) में हैवानियत की हदें पार करने वाले आरोपी आफताब की नई दरिंदगी का खुलासा हुआ है। आफताब (Aftab) ने पुलिस को बताया कि वह रोज फ्रिज खोलकर श्रद्धा के चेहरे को घंटों घूरता रहता था। इतना ही नहीं उसने श्रद्धा की पहचान मिटाने के लिए हाथों की कलाइयां, अंगुलियां समेत कई हिस्सों को ब्लोअर से जला दिया था। इसके लिए वह महरौली बाजार (Mehrauli Bazar) से ब्लोअर खरीद लाया था।

    इस बीच, दिल्ली पुलिस मंगलवार को आफताब को लेकर महरौली के जंगल पहुंची और घंटों तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को अब तक श्रद्धा के शव (shraddha’s dead body) के टुकड़े के रूप में कुल 13 हड्डियां मिल चुकी हैं। पुलिस की जांच के बाद ये बात सामने आई कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के सिर को सबसे बाद में फेंका था।


    दूसरी लड़की से मेलजोल :
    श्रद्धा की हत्या के 15-20 दिन बाद आफताब उसी एप पर एक अन्य लड़की से मिला और उसे डेट करना शुरू कर दिया। वह उसे अकसर घर लाता था। वहीं, श्रद्धा के दोस्त रजत ने कहा है कि वह आफताब को छोड़ना चाहती थी।

    दक्षिण जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आफताब ने पूछताछ में बताया कि दोनों शादी नहीं करना चाहते थे। शराब, गांजा के नशे में दोनों में झगड़ा होता था। वारदात वाले दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ था। आरोपी ने 18 मई को हुए झगड़े में श्रद्धा की गला दबा कर हत्या कर दी थी।

    श्रद्धा के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की हत्या पूरी तरह से लव जिहाद का मामला है। मैं आरोपित को फांसी देने की मांग करता हूं। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है।

    Share:

    IPL रिटेंशन लिस्‍ट ने बदला टीमों का गणित, कप्तान भी बाहर, इन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिलीं जगह

    Wed Nov 16 , 2022
    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमिग लीग (IPL) 2023 के लिए खिलाड़ियों (players) की रिटेंशन लिस्ट मंगलवार (15 नवंबर) को जारी कर दी गई. इस रिटेंशन प्रक्रिया से जुड़ी सबसे बड़ी खबर केन विलियमसन और मयंक अग्रवाल (Kane Williamson and Mayank Agarwal) को लेकर थी जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने रिलीज कर दिया है. इन दोनों ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved