मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Industrialist Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक (Explosives) लदी कार के मालिक मनसुख हिरेन(Mansukh Hiren) की हत्या(Murder) औरंगाबाद (Aurangabad)से चुराई गई कार (Stolen car) में किए जाने का शक है। मामले की जांच कर रही एटीएस(ATS) का कहना है कि यह मारुति ईको कार पिछले साल नवंबर में चुराई गई थी।
एटीएस(ATS) का कहना है कि 4 मार्च को निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की कार के साथ एक ईको कार देखी गई थी। इसके अगले दिन यानी 5 मार्च को मनसुख का शव ठाणे से मिला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved