img-fluid

एंटीलिया केस में नया खुलासा, औरंगाबाद से चुराई कार में की गई मनसुख हिरेन की हत्या

April 14, 2021

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Industrialist Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक (Explosives) लदी कार के मालिक मनसुख हिरेन(Mansukh Hiren) की हत्या(Murder) औरंगाबाद (Aurangabad)से चुराई गई कार (Stolen car) में किए जाने का शक है। मामले की जांच कर रही एटीएस(ATS) का कहना है कि यह मारुति ईको कार पिछले साल नवंबर में चुराई गई थी।
एटीएस(ATS) का कहना है कि 4 मार्च को निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की कार के साथ एक ईको कार देखी गई थी। इसके अगले दिन यानी 5 मार्च को मनसुख का शव ठाणे से मिला था।



जांचकर्ताओं का कहना है कि यह ईको कार औरंगाबाद के सिटी चौक एरिया से चुराई गई थी, जिसमें मनसुख की हत्या करने का संदेह है। साथ ही इस हत्याकांड की साजिश पिछले साल नवंबर में ही रच ली गई थी।
एटीएस अधिकारी के मुताबिक, 4 मार्च को ईको कार में दो लोगों को देखा गया था। संदेह है कि कार में हिरेन के साथ एक और व्यक्ति मौजूद था। इस कार का अब भी पता लगाया जा रहा है। हो सकता है कि आरोपियों ने सुबूत मिटाने के लिए इस कार को तोड़ दिया गया हो। पुलिस अब कारों को डिस्मेंटल करने वाले गराज में कार के बारे में पता लगा रही है।

Share:

Prince harry से शादी करना चाहती है पंजाब की महिला वकील, पहुंची हाईकोर्ट

Wed Apr 14 , 2021
चंडीगढ़ । पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) का एक मामला खूब चर्चा पा रहा है. वो भी इसलिए, क्योंकि हाई कोर्ट में ही प्रैक्टिस करने वाली एक महिला वकील ने ब्रिटेन (Britain) के राजकुमार हैरी (Prince harry) से शादी को लेकर याचिका दायर की थी. महिला वकील का आरोप है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved