मुंबई। मुंबई (Mumbai) में एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड (baba siddiqui murder case) में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड में अब तक चार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। जिसमें से तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इन आरोपियों के तार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़े जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस हमले का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ही है। उसने सलमान खान से नजदीकियों के चलते ही बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाई। शूटर्स के टारगेट पर बाबा सिद्दीकी का बेटा और विधायक जीशान सिद्दीकी भी था, लेकिन वह किसी तरह बच गया। अब इस केस में नया खुलासा हुआ है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस हत्याकांड में एक नहीं दो लोगों पर गोली चली थी। दरअसल, जब बाबा सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट इलाके में मौजूद बेटे के ऑफिस से बाहर निकले तो उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गईं। इस दौरान वहां से एक 22 साल का युवक भी गुजर रहा था। कई राउंड फायरिंग में इस युवक को भी एक गोली लगी, जिसके बाद उसे पास के राम मंदिर तक ले जाया गया। वहां से उसे भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उसका वहीं इलाज चल रहा है।
युवक का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह दर्द से कराहता दिख रहा है। उसके पैर से खून भी निकल रहा है। हालांकि इस युवक की पहचान अब तक सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि पुलिस ने इस केस में अब तक कई नामों का खुलासा किया है। जिसमें से मुख्य रूप से तीन शूटरों के नाम सामने आए हैं। इसमें गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिव कुमार का नाम शामिल है।
गुरमेल और धर्मराज पकड़े जा चुके हैं, जबकि शिव कुमार अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है। इसके साथ ही इस हमले का हैंडलर जीशान अख्तर बताया जा रहा है। साथ ही शुभम लोनकर नाम के युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर फेसबुक पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved