• img-fluid

    गुरुग्राम में शराब की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना, एक महीने में 300 करोड़ की दारू पी गए लोग

  • December 24, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश की राजधानी दिल्ली (country’s capital Delhi) से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में दूध और पानी से ज्यादा शराब बिकती (Liquor sells more than milk and water) है. साइबर सिटी गुरूग्राम (Cyber ​​City Gurugram) की गगनचुम्बी इमारतों के इस शहर की ये सच्चाई है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आबकारी विभाग के आंकड़े (Excise Department figures) इस बात की तस्दीक करते हैं. बीते 6 महीनो में अकेले गुरुग्राम से 1842 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई है.


    साइबर सिटी गुरुग्राम को हरियाणा की औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. गगनचुम्बी इमारतें और फर्राटे भरती सड़कें इस शहर की पहचान हैं, लेकिन गुरुग्राम की एक सच्चाई और भी है. गुरुग्राम में शराब की डिमांड तेजी से बड़ी है. एक माह में 300 करोड़ से ज्यादा की शराब साइबर सिटी के लोग पी गए हैं. ये आंकड़े आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए पिछले 6 महीने के आंकड़े को दर्शाते हुए नजर आ रहे हैं.

    अमित भाटिया, डिप्टी कमिश्नर, एक्साइज & टैक्सेशन बताते हैं कि गुरुग्राम जिले में आबकारी विभाग के द्वारा 4 जोन बनाए गए हैं, जिसमें ईस्ट और वेस्ट जोन में शराब की सबसे अधिक बिक्री की जाती है. वर्ष 2022 से 23 के बीच की आंकड़ों की बात करें तो उससे करीबन 20% अधिक बिक्री में इजाफा वर्ष 2023 और 24 के बीच में देखने को मिला है. आबकारी विभाग के अधिकारी इस बात को लेकर भी मंथन कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि बीते 6 महीने के अंदर ही 1842 करोड़ रुपए की शराब कि बिक्री अकेले गुरुग्राम शहर में हुई है।

    अन आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो गुरुग्राम में दूध और पानी की बिक्री से भी इतनी वसूली नहीं हो पाती है. इससे साफ जाहिर होता है कि गुरुग्राम में किस तरह से दूध और पानी से ज्यादा शराब की बिक्री होती है और नशे का ये कारोबार हरियाणा सरकार के रेवेन्यू में इजाफा कर रहा है।

    Share:

    2024 में विधानसभा जैसी जीत दोहराएगी BJP या कांग्रेस करेगी वापसी? जानें क्या कहता है सर्वे?

    Sun Dec 24 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हाल फिलहाल में हुए विधानसभा चुनाव (Recently assembly elections) में बीजेपी (BJP) ने प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार (Government with one-third majority.) बनाई है. इस बार पार्टी ने ‘मोदी की गारंटी’ (‘Modi’s guarantee’.) पर चुनाव लड़ा था, लेकिन शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved