img-fluid

नया रिकार्ड, शहर में 63 बार रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वाला वैन चालक धराया

January 24, 2022

  • ट्रेनिंग स्कूल संचालक की गाड़ी के खिलाफ काटे गए चालानों का रिकार्ड टूटा

इंदौर। शहरभर में यातायात सुधार को लेकर चलाए जा अभियान के दौरान पुलिस का पूरा फोकस (full focus) उन वाहन चालकों पर है, जो रेड सिग्नल (red signal) का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। कल ऐसे ही एक सिटी वैन चालक (city van driver) को पकड़ा गया, जिसने 63 बार रेड सिग्नल का उल्लंघन किया था। उसकी गाड़ी जब्त की गई, वहीं अलग-अलग चौराहों पर पुलिस ने सौ वाहन चालकों को पकडक़र उनके खिलाफ जुर्माना किया।


डीसीपी ट्रैफिक महेश जैन (DCP Traffic Mahesh Jain) ने बताया कि पुलिस ने कल एक सिटी वैन चालक को पकड़ा, जो लगातार रेड सिग्नल का उल्लंघन कर रहा था। जब उसकी जांच कीग ई तो पता चला कि उसने उसने 63 बार रेड सिग्नल का उल्लंघन किया था। इस बार उसकी वैन ही जब्त कर ली गई। पुलिस ने कल और आज उन चौराहों पर चेकिंग की, जहां आरएलवीडी कैमरे (rlvd cameras) नहीं लगे हैं, ऐसे चौराहों पर क्यूआरटी टीमें (QRT Teams) तैनात थीं, जिन्होंने उल्लंघन करने वालों को पकड़ा। सौ वाहन चालकों को रेड सिग्नल का उल्लंघन करते पकड़ा तो बिना नंबर की गाड़ी वालों के खिलाफ आज सुबह से अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस वैन चालक के नाम पर अब तक किसी एक व्यक्ति के खिलाफ बनाए चालानों में सर्वाधिक चालान हैं, जो अपने आप में एक रिकार्ड है, इससे पहले एक कार ट्रेनिंग स्कूल (training school) के संचालक की कार ने सबसे ज्यादा रेड सिग्नल तोड़ा था। उस पर भी पुलिस ने ऐसी ही कार्रवाई की थी।

Share:

पिनेकल ड्रीम्स घोटाले के आरोपी को अब एसटीएफ लेगी रिमांड पर

Mon Jan 24 , 2022
इंदौर। पांच सौ करोड़ के पिनेकल ड्रीम्स (Pinnacle Dreams) घोटाले के आरोपी पुष्पेंद्र वडेरा (accused Pushpendra Vadera) को अब एसटीएफ अपने केस में रिमांड पर लेगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी विजयनगर पुलिस की रिमांड पर है। शहर में चर्चित पिनेकल ड्रीम्स घोटाले (Pinnacle Dreams Scam) में आरोपियों ने एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved