इंदौर, अमित जलधारी। रेल मंत्रालय ने देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत का एक नया रैक गुपचुप तरीके से इंदौर लाकर यहां स्टेबल कर दिया गया है। रैक के इंदौर पहुंचते ही रेल प्रशासन में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि आखिर यह रैक इंदौर से चलने वाली किसी नई वंदे भारत ट्रेन का है या और किसी शहर के रैक को इंदौर लाकर पार्क किया गया है। ट्रेन के सभी कोच 2023 में बने हुए हैं।
बताया जाता है कि आठ कोच का यह रैक शनिवार सुबह इंदौर पहुंचा है और फिलहाल लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर खड़ा है। अभी तक मंत्रालय से पश्चिम रेलवे के अफसरों को यह नहीं बताया गया है कि यह रैक किसलिए इंदौर भेजा गया है। शुक्रवार को ही लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दौरा किया था। उन्होंने पत्रकारों को यह कहा भी था कि इंदौर से सूरत और जयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। मंत्री के आगमन के अगले ही दिन वंदे भारत का रैक पहुंचने से लोगों की उम्मीदें जाग गई हैं।
केवल स्पेशल के रूप में चलाने के लिए आया है वंदे भारत का रैक!
उच्चस्तर का मामला होने के कारण रेलवे के अफसर तो इस मामले में मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन यह माना जा रहा है कि यह रैक अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप मैच के लिए इंदौर या भोपाल से चलाया जाएगा। मुंबई और जयपुर से भी उस दिन इसी तरह की स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है। अपुष्ट खबर यह भी है कि इन रैक से महिलाओं को अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच दिखाने ले जाया जाएगा। अगले कुछ दिन बाद इस मामले में रेलवे बोर्ड से दिशानिर्देश मिलने के बाद स्थिति साफ होने की उम्मीद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved