• img-fluid

    474 करोड़ में होगा नए रेलवे स्टेशन का विकास, सात मंजिल मॉडर्न बिल्डिंग बनेगी

  • February 20, 2024

    नया रेलवे स्टेशन नहीं दिखेगा राजबाड़े जैसा

    दो हिस्सों में बांटा गया प्रोजेक्ट

    इंदौर। शहर (Indore) के मुख्य रेलवे स्टेशन (Railway Station) के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों 26 फरवरी को रखी जाएगी। वर्चुअली होने वाले कार्यक्रम के तहत पीएम इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। पहले बनाए गए रीडेवलपमेंट प्लान में आमूलचूल बदलाव किए गए हैं। नए प्लान में राजबाड़ा की छवि जैसा आकार हटाकर उसकी जगह मॉडर्न पैटर्न की सात मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी। यह बिल्डिंग एक नंबर प्लेटफॉर्म तरफ बनेगी।


    पहले जहां यह प्रोजेक्ट लगभग 950 करोड़ रुपए का था, वहीं अब 474 करोड़ रुपए का हो गया है। हालांकि रेल अफसरों का तर्क है कि पहले इस प्रोजेक्ट में सरवटे रोड के पार का क्षेत्र भी शामिल किया गया था, लेकिन अब उसे छोड़ दिया गया है। वहां का विकास अब रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) द्वारा दूसरे चरण में कराया जाएगा। नए प्लान के अनुसार एक नंबर प्लेटफॉर्म के साथ अब चार नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ (महारानी रोड) स्थित मुख्य टर्मिनल बिल्डिंग तोड़ी जाएगी। वहां बनने वाली नई बिल्डिंग दो मंजिल की होगी। एक और चार नंबर तरफ बनने वाली दोनों मुख्य बिल्डिंग को आपस में जोडऩे के लिए बड़ा कॉनकोर्स बनाया जाएगा, जहां रेस्त्रां, वेटिंग एरिया समेत कई सुविधाएं होंगी। अभी काम के टेंडर नहीं हुए हैं, लेकिन कोशिश की जा रही है कि मार्च तक टेंडर बुला लिए जाएं। यह काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    अंडरग्राउंड पार्किंग बनेगी आईलैंड प्लेटफॉर्म को छोड़ेंगे
    सूत्रों ने बताया कि रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के नए प्लान में दो और चार पहिया वाहनों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी। पूरा प्लान 30-40 साल की जरूरतों को देखकर तैयार किया गया है। पुराने प्लान में आईलैंड प्लेटफॉर्म (पांच और छह नंबर) शामिल था, लेकिन नए प्लान में इसे नहीं जोड़ा गया है। इधर, पीएम का कार्यक्रम तय होने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने सोमवार को रेल अफसरों के साथ इंदौर स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किया।

    Share:

    79 गांवों में धारा 16 की अनुमतियां होंगी आसान

    Tue Feb 20 , 2024
    विभागीय मंत्री विजयवर्गीय करवा रहे हैं आवश्यक संशोधन मास्टर प्लान का प्रारूप तो अब लोकसभा चुनाव के बाद ही होगा जारी इंदौर। मास्टर प्लान में तो अभी और समय लगेगा और लोकसभा चुनाव के बाद ही शासन प्रारूप का प्रकाशन कर सकेगा। फिलहाल तो नए मास्टर प्लान में शामिल 79 गांवों में बीते दो सालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved