मनोरंजन

KBC 16 का नया प्रोमो, अमिताभ बच्चन पूछेंगे ‘जिंदगी हर मोड़ पर सवाल …

मुंबई (Mumbai)। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को जितनी उनकी फिल्मों से दुनियाभर में पहचान मिली है, उतनी ही कौन बनेगा करोड़पति शो होस्ट करके भी मिली है। कई सालों से अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति (KBC) को होस्ट कर रहे हैं और शो को काफी टीआरपी मिलती है। अब बिग बी केबीसी का 16वां सीजन लेकर आ रहे हैं। इसका प्रोमो भी रिलीज हो गया है, जिसमें अमिताभ कहते हैं कि जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी। जवाब तो देना होगा।

दर्शकों की भारी मांग के बाद अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति फिर से वापस आ रहा है। केबीसी-16 के नए प्रोमो में एक यंग लड़की दिखाई देती है, जोकि अपनी मां से डांट खा रही है। मां कहती है कि कौन शादी करेगा, तुझसे तेरे जैसे पहाड़ चढ़ने वाली लड़की के साथ? इसके बाद लड़की मुस्कुराती है और कहती है, ‘मां, ऐसा लड़का शादी करेगा, जिसकी सोच पहाड़ों से भी ऊंची हो।’ इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हुए दिखते हैं, ‘जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा।’



फैंस का रिएक्शन
फैंस भी अमिताभ बच्चन के केबीसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि वह शो को देखने के लिए बेसब्री से इंताजर कर रहा है, जबकि एक और यूजर ने कहा कि यह सबसे बढ़िया टैगलाइन है। कुछ यूजर्स केबीसी शुरू होने की तारीख के बारे में भी पूछते नजर आए। बता दें कि केबीसी-16 जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर प्रसारित होगा।

बिग बी का इमोशनल मैसेज
केबीसी-16 के रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से शुरू हुए थे। वहीं, पिछले 15वें सीजन में अमिताभ बच्चन ने अपनी फेयरवेल स्पीच से सभी को इमोशनल कर दिया था। उन्होंने कहा था, ‘देवियों और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं और कल से ये मंच नहीं सजेगा। अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आ पाएंगे, न कहने की हिम्मत होती है और नही मन होता है।’ बिग बी की इस स्पीच के बाद केबीसी के फैंस काफी भावुक नजर आए थे। हालांकि, अब एक बार फिर से अमिताभ बच्चन हर बार की तरह नया सीजन लेकर जल्द ही छोटे पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं।

Share:

Next Post

एम्स में भर्ती आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में मंत्री JP नड्डा ने लिया अपडेट, बढ़ाई सुरक्षा

Thu Jun 27 , 2024
नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (Former Deputy Prime Minister Lal Krishna Advani) की बुधवार देर रात तबीयत (health) बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें फौरन रात 10 बजे दिल्ली के AIIMS अस्पताल में एडमिट कराया गया था. आज यानी गुरुवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री […]