• img-fluid

    कोरोना से ठीक हुए मरीजों की नई मुश्‍किलें, महाराष्ट्र में 2 हजार मरीज म्यूकरमायकोसिस की चपेट में आए

  • May 12, 2021

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharastra) में कोरोना संक्रमण की दर घटने के साथ ही भयावह रोग म्यूकरमायकोसिस (Mukaramycosis) यानि ब्लैक फंगस (Black fungus) तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में अब तक 2 हजार लोग ब्लैक फंगस(Black fungus) की चपेट में आ चुके हैं जबकि 8 लोगों की जान जा चुकी (8 Deaths)है। कोरोना संक्रमण(Corona Infection) से ठीक होने के बाद लोग ब्लैक फंगस(Black fungus) की चपेट में आ रहे हैं जिससे उनकी आंख और ब्रेन को गंभीर खतरा (Serious danger to eye and brain) पैदा हो गया है।
    राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सूबे में अब तक दो हजार लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद राज्य में ब्लैक फंगस की बीमारी तेजी से बढ़ी है जिससे अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित जो मरीज मधुमेह से पीड़ित हैं उनमें अधिकांश लोगों को म्यूकरमायकोसिस के लक्षण दिखाई दिए हैं। टोपे ने कहा कि एमपी-एम्पोथेरिसीन ब्लैक फंगस की दवा है जो हर जगह उपलब्ध है। पहले इसकी कीमत ढाई हजार रुपए थी। लेकिन मांग बढ़ने से इसकी कीमत 6 हजार रुपए हो गई है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ब्लैक फंगस रोगियों को महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त उपचार देने का फैसला किया है। साथ ही, ब्लैक फंगस रोगियों के लिए अस्पताल में अलग वार्ड बनाए जा रहे हैं।


    ब्लैक फंगस उपचार के लिए एक लाख इंजेक्शन का आर्डर
    राज्य में म्यूकरमायकोसिस रोग के उपचार के लिए उद्धव ठाकरे सरकार ने मुंबई के हॉफकिन इंस्टीट्यूट को 1 लाख इंजेक्शन तैयार करने का आर्डर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि ब्लैक फंगस का त्वरित इलाज आवश्यक है। इसलिए यह आर्डर दिया गया है। इसके अलावा छह कंपनियों को तीन लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन का आर्डर दिया गया है। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

    18 से 44 साल की उम्र के लोगों के टीकाकरण को ब्रेक
    महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीन की कमीं के कारण 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के टीकाकरण पर ब्रेक लग गया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में केवल 3500 कोवैक्सीन उपलब्ध है। इसमें करीब पौने दो लाख लोगों का टीकाकरण हो सकता है। जबकि 5 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक देनी है। इसलिए टीके की कमीं के कारण 18 से 44 साल के लोगों के लिए लाई गई टीके की खुराक अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी। टोपे ने कहा कि वैक्सीन के बारे में मैने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से भी बात की है लेकिन उनके पास भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। वैक्सीन को लेकर हम टॉस्कफोर्स से भी बात कर रहे हैं। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला किया जाएगा।

    वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी बीएमसी
    मुंबई में वैक्सीन की कमीं को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) जल्द ही ग्लोबल टेंडर जारी करेगी। राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने बीएमसी प्रशासन को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्लोबल टेंडर के माध्यम से फाइजर, स्पूतनिक वी और जॉनसन एंड ज़ॉनसन आदि विदेशी वैक्सीन भी आयात की जाएगी। ऐसा होने पर मुंबई में तीन सप्ताह में सभी का टीकाकरण किया जा सकता है।

    Share:

    बुधवार का राशिफल

    Wed May 12 , 2021
      बुधवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.28, ऋतु – ग्रीष्म बैसाख शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, बुधवार, 12 मई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved