नई दिल्ली: देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने रविवार, 13 मार्च के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की नई कीमतें जारी कर दी हैं. रविवार को देश के लगभग सभी कस्बों, शहरों और जिलों में ईंधन के दाम (Fuel Prices) स्थिर हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को आखिरी चरण के मतदान के बाद से ही देश के अलग-अलग जगहों पर पेट्रोल-डीजल के कीमतों में हलचल देखने को मिल रही है. लेकिन राजधानी दिल्ली में चुनाव के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभी तक किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. उधर, दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
113 डॉलर प्रति बैरल हुआ कच्चे तेल का दाम
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतें काबू से बाहर होती जा रही हैं. रविवार, 13 मार्च को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव करीब 113 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस गति से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, ये हम सभी के लिए चिंता की बात है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कच्चे तेल का इस्तेमाल सिर्फ पेट्रोल और डीजल बनाने के लिए ही नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल 2 हजार से भी ज्यादा चीजों को बनाने में किया जाता है.
कच्चा तेल महंगा होने से बढ़ती है महंगाई
कच्चा तेल, कच्चे माल के रूप में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. मौजूदा समय में तो कच्चे तेल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. लिहाजा, जब-जब कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं, तब-तब आम आदमी के जीवन पर महंगाई हावी हो जाती है. कच्चे तेल के दाम बढ़ने से सिर्फ पेट्रोल और डीजल ही नहीं बल्कि इससे बनने वाली उन सभी 2 हजार चीजों के दाम भी बढ़ जाते हैं.
oilprice.com से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को कच्चे तेल के दाम 112.7 डॉलर प्रति बैरल हैं. आज WTI Crude की कीमतें 109.3 डॉलर और Brent Crude के दाम 112.7 डॉलर हैं. बता दें कि शनिवार को भी कच्चे तेल के सेम यही भाव थे.
राजधानी दिल्ली में तो महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रविवार को भी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल का भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है. अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved