img-fluid

फिल्म ‘गुडबाय’ का नया पोस्टर जारी, आज रिलीज होगा ट्रेलर

September 06, 2022

गुडबाय (Goodbye) में अमिताभ और नीना रश्मिका (Neena Rashmika) के माता-पिता के किरदार में होंगे। फिल्म में अमिताभ, नीना और रश्मिका (Neena Rashmika) के अलावा पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ,नीना गुप्ता और साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म का ट्रेलर आज यानी मंगलवार को जारी किया जायेगा।



वहीं सामने आये फिल्म के नए पोस्टर में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन एक परिवार के मुखिया के रूप में सेंटर में बैठे हुए हैं और अपनी गोद में एक प्यारे से पिल्ले को पकड़े हुए दिख रहे हैं। जबकि रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, अभिषेक खान, साहिल मेहता और पायल थापा उनके चारों और खड़े होकर इस खूबसूरत पल को देख रहे हैं।

गौरतलब है कि गुडबाय में अमिताभ और नीना रश्मिका के माता-पिता के किरदार में होंगे। फिल्म में अमिताभ, नीना और रश्मिका के अलावा पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही मनोरंजन से भरी इस फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं निर्देशन विकास बहल ने किया है।यह फिल्म इसी साल 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share:

  • लगातार बारिश से ग्रामीण सडक़ें खराब 75 किमी सडक़ों को रिपेयर की दरकार

    Tue Sep 6 , 2022
    पीडब्ल्यूडी अधिकारी कर रहे बारिश रुकने का इंतजार इंदौर। तीन महीनों से बारिश के दौर में ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ों के बुरे हाल हो गए हैं। पीडब्ल्यूडी कच्ची मुरम से गड्ढे भरने का दावा तो कर रहा है, लेकिन इससे सडक़ों पर गिट्टी बिखर रही है, जो आवाजाही में वाहन चालकों के लिए बाधा बनती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved