img-fluid

‘Mirzapur Season 3’ के नए पोस्टर से हुआ बड़ा खुलासा

March 19, 2021

अमेजन प्राइम (Amazon prime) की पसंदीदा वेब सीरीज (Web series) ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) रिलीज होते ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी! वहीं इसका दूसरा सीजन भी हिट रहा, लेकिन पिछले सीजन के जितना इस सीजन को लोगों ने नहीं पसंद किया था। अब तीसरा सीजन आने की खबर जोरों पर है! अब सीरीज में गोलू गुप्ता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी (Shweta Triptahi) ने नए सीजन के आने की ओर इशारा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तीन पोस्टर शेयर किए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tripathi Sharma (@battatawada)


इनमें से एक पोस्टर (Poster) में मुन्ना भइया नजर आ रहे हैं। पोस्टर को देख लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या तीसरा पार्ट आने वाला है और क्या इसमें मुन्ना भइया फिर से जिंदा होंगे या उनकी मौत हुई ही नहीं है। बाकी दो पोस्टर्स में गोलू गुप्ता, अली फजल और रसिका दुग्गल के साथ दिख रही हैं। पोस्टर शेयर करते हुए श्वेता (Shweta Triptahi) ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं गोलू को बहुत मिस करती हूं। आगे क्या होगा? इस बारे में जानने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है। फिर से गोलू बनने का इंतजार नहीं कर सकती. ये शो और इस शो से जुड़ी हर चीज से प्यार है। धन्यवाद मिर्जापुर। ‘



विदित हो कि दूसरे सीजन के आखिर में गुड्डू भइया यानी अली फजल और गोलू गुप्ता मुन्ना भइया को शूट मार रहे हैं। वहीं शरद (Anjum Sharma) काले भैया (Pankaj Tripathi) को लेकर फरार हो जाते हैं। पिछले सीज़न की अधूरी एंडिंग को देखते हुए लोगों को लग ही गया था कि अब इसका एक और सीजन आने वाला है। वैसे भी मुन्ना हर बार खुद को अमर कहते थे। अब ऐसे में आने वाले सीजन में पता चलेगा कि मुन्ना जिंदा है या नहीं। इसको लेकर फैंस अब इसे काफी एक्साइटेड हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले पहले दोनों ही सीजन के विवादों में घिरे रहे हैं। दोनों को लेकर केस भी किया गया था। फुल थ्रिल से भरे इस शो पर लोगों को उकसाने का आरोप लगा था। कई जगह, युवा शो के कई किरदारों से प्रभावित हो गए थे और गलत गतिविधियों को अंजाम भी दिया था।

Share:

COVID-19 : महाराष्‍ट्र में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, देशभर में आए 40 हजार के करीब केस

Fri Mar 19 , 2021
डेस्क। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना (Corona) का ग्राफ हर दिन नए रिकॉर्ड (Record) बना रहा है। महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में बेकाबू कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 58 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved