• img-fluid

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ का नया पोस्टर रिलीज

  • October 31, 2020


    मुंबई। एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी को लेकर पूरे देश में जबरदस्त बवाल देखने को मिला है। बवाल भी ऐसा कि फिल्म पर जमकर राजनीति शुरू हो गई, धमकियां दी जाने लगीं और फिल्म को बैन करने की मांग भी उठी। अब इस विवाद के बीच मेकर्स ने फिल्म का नाम तो बदल लिया है। अक्षय की फिल्म अब लक्ष्मी बॉम्ब की जगह सिर्फ लक्ष्मी रह गई है। टाइटल का बदलना मेकर्स की मुसीबत को कम कर सकता है।

    अब अक्षय कुमार ने लक्ष्मी का सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में कियारा आडवाणी का एकदम नया लुक दिख रहा है। वहीं पोस्टर में अक्षय भी लक्ष्मी बन किनारे पर खड़े दिख रहे हैं। फिल्म के नए पोस्टर को देख फैन्स खासा उत्साहित हो गए हैं। फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कहते हैं- अब हर घर में आएगी लक्ष्मी, घर वालों के साथ तैयार रहना 9 नवंबर को। अक्षय का इतना कहना ही फैन्स के उत्साह को काफी ज्यादा बढ़ा रहा है।

    वजह जो भी क्यों ना हो, लेकिन अक्षय की लक्ष्मी देखने का इंतजार हर कोई कर रहा है। इससे पहले किसी भी फिल्म में अक्षय ने ऐसा किरदार नहीं निभाया है। ट्रेलर ने भी फैन्स की उम्मीदों को पंख लगाने का काम किया है, ऐसे में फिल्म को लेकर बढ़िया बज बन गया है। बताया जा रहा है कि देश में जरूर फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है, लेकिन कई दूसरे देश में फिल्म को बड़े पर्दे पर भी देखने का मौका मिलेगा, जिन देशों में कोरोना का प्रकोप कम है और वहां थिएटर खुल गए हैं, उन जगहों पर लक्ष्मी को रिलीज किया जाएगा।

    अक्षय कुमार की बात करें तो वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। वे अब द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं। शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रोमो में कपिल एक तरफ अक्षय की टांग खींचने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं अक्षय, कपिल की चुटकी ले रहे हैं। इसी रविवार को वो एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है। अक्षय, कियारा संग सेट पर आने वाले हैं।

    Share:

    अनुपम खेर ने बेटे सिकंदर खेर को दी जन्मदिन की बधाई, अभिषेक ने लिखा खास नोट

    Sat Oct 31 , 2020
    अभिनेता सिकंदर खेर Sikander Kher शनिवार यानी 31 अक्टूबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिकंदर खेर दिग्गज अभिनेता किरण खेर और अनुपम खेर के बेटे हैं। उनका जन्म किरण खेर और बिजनेसमैन गौतम बेरी के घर में हुआ था, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद किरण खेर और गौतम बेरी का तलाक हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved