• img-fluid

    नयी नीति से शिक्षा में सुधार की आस

  • August 07, 2020

    – डॉ. रामकिशोर उपाध्याय

    जैसे कुशल शिल्पी भित्ति-गात्र में मूर्तियों को उभार देता है वैसे ही एक शिक्षक, साधारण बालक के भीतर से असाधारण प्रतिभा को उभारता है। किन्तु भारत में सभी बालकों को एक ही साँचे में ढाले जाने की शैक्षणिक व्यवस्था अंग्रेजों के समय से चलती चली आ रही है। अब इसमें बहुत से परिवर्तन कर इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के रूप में तैयार किया गया है।

    अभीतक शासकीय विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक शिक्षा न होने के कारण वे पिछड़ते गए और निजी विद्यालय नर्सरी कक्षाएँ चलाकर बच्चों को अपनी ओर ले जाने में सफल हुए। नई नीति में अब शालेय शिक्षा 12 के स्थान पर 15 वर्ष (5+3+3+4) की कर दी गई है। तीन से आठ वर्ष के बच्चे (नर्सरी से कक्षा 2 तक) पूर्व-प्राथमिक के नाम से पढ़ेंगे। इसे बुनियादी शिक्षा भी कहा गया है। यह लचीली और सहज और खेलकूद पर आधारित होगी, बच्चों को बचपन से ही तीन भाषाएँ सिखाने का प्रावधान किया गया है किन्तु बुनियादी शिक्षा का माध्यम (मीडियम) मातृभाषा/प्रादेशिक भाषा हो ऐसी अनुशंसा की गई है।

    प्राथमिक शिक्षा अब तीन वर्ष (कक्षा 3-5) तक होगी। इसके बाद तीन वर्ष की माध्यमिक शिक्षा (कक्षा 6-8) तक होगी। कक्षा 6 में बच्चों को भाषा-परिवर्तन की छूट रहेगी। माध्यमिक शिक्षा में विशेष बात यह होगी कि बच्चे को यहीं से कौशल विकास (हुनर) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें बिजली का काम, बागवानी, लकड़ी का काम (कारपेंटरी), खेल, योग, नृत्य, संगीत, शिल्प आदि की शिक्षा देने की बात कही गई है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि अभीतक इन पाठ्यक्रमों की चर्चा कॉलेज स्तर पर ही प्रारंभ हो पाती थी। इंजीनियरिंग में जाकर जो बच्चे कारपेंटरी, रेत छानना (ग्रेडिंग ऑफ़ सेंड) का ज्ञान सीखते थे वैसा प्रशिक्षण अब माध्यमिक स्तर से ही प्रारंभ होने की संभावना है।

    शालेय शिक्षा में एक बड़ा परिवर्तन उच्च माध्यमिक स्तर में भी किया गया है, यहाँ हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी को समाप्त कर चार वर्ष (कक्षा 9-12) के लिए बहु-अनुशासनिक अध्ययन/पाठ्यक्रम की व्यवस्था की गई है। इसमें चार वर्ष में आठ सेमेस्टर होंगे। प्रत्येक सेमेस्टर में 5 से 6 विषय होंगे। इस प्रकार कुल 40 से अधिक विषय पढ़ने होंगे इनमें से 15 के आसपास विषय विद्यार्थियों द्वारा अपनी रुचि के अनुसार तय किये जाएँगे। इनका मूल्याँकन/आकलन विद्यालय स्तर पर ही होगा और शेष 24 विषयों (प्रति सेमेस्टर 3) का मूल्याँकन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए समेटिव के स्थान पर फोर्मेटिव पद्धति को अपनाने पर जोर दिया गया है। इस नीति में उच्च माध्यमिक स्तर पर ही विदेशी भाषा जैसे फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश अदि सीखने का अवसर प्रदान किया जायेगा। अबतक कौशल से संबंधित जिन गतिविधियों को करीकुलर या को-करीकुलर कहा जाता था वे अब पाठ्क्रम का हिस्सा हो जाने से उनके अध्ययन-अध्यापन के प्रति गंभीरता बढ़ेगी।

    नई नीति में समेकित विद्यालय (स्कूल काम्प्लेक्स ) बनाने पर बल दिया गया है। अबतक प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेंडरी विद्यालय पृथक-पृथक होने के कारण ग्रामीण अंचल के बच्चे प्राथमिक के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं। इसके साथ-साथ संसाधनों का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाता या कहीं-कहीं बहुत अभाव रह जाता है। समेकित कैम्पस होने से संगीत, भाषा, कला एवं कौशल आदि के शिक्षकों का ठीक प्रकार के नियोजन किया जा सकेगा।

    हमारी शिक्षा व्यवस्था में अबतक एक बिडम्बना यह भी रही है कि यहाँ बच्चों में संकाय को लेकर हीनग्रन्थि पाली जाती है। कहीं-कहीं गणित पढ़ने वाले को कला संकाय वाले से श्रेष्ठ माना जाता है। जबकि यह सोच शिक्षा शास्त्र के मूल सिद्धांतों के विरुद्ध है। इसके अतिरिक्त विज्ञान का विद्यार्थी कला-संगीत में रुचि होने के पश्चात भी उन विषयों को पढ़ नहीं पाता। नई नीति में विज्ञान और कला के कठोर विभाजन को समाप्त कर दिया गया है।

    बेटियों की सुरक्षा और आवागमन के लिए भी सुझाव दिए गए हैं, बेटियों के आवास और भोजन को लेकर नवोदय विद्यालय जैसी व्यवस्था को अनुकरणीय माना गया है। कमजोर विद्यार्थी या जिन्होंने पढ़ाई छोड़ दी है, उन्हें पढ़ाने के लिए अनुदेशक (इंस्ट्रक्टर) रखने की बात कही गई है। ये अनुदेशक स्थानीय विद्यार्थी होंगे जो 12 वीं पास या स्नातक होंगे। इन्हें सेवा के लिए प्रमाणपत्र दिया जाएगा जो भविष्य में शिक्षक बनते समय चयन में सहायक हो सकता है। अनुदेशकों के रूप में बेटियों को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाएगी।

    कुल मिलाकर बच्चों को आत्मनिर्भर, बहुभाषीय एवं नवाचारी बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है किन्तु इसकी सफलता इसके क्रियान्वयन पर ही निर्भर करेगी। स्कूल कॉम्प्लेक्स का सुझाव तो स्कूल कमीशन रिपोर्ट में 1964-66 से ही लंबित पड़ा है, वह अबतक लागू ही नहीं हुआ। 1993 की यशपाल कमेटी रिपोर्ट भी बच्चों पर पुस्तकों का भार कम नहीं कर पाई। नई नीति की प्रस्तावना में बाबा साहब अम्बेडकर की बात को उधृत किया गया है “मुझे लगता है यह एक अच्छा संविधान है लेकिन इसका बुरा होना भी निश्चित है, अगर वे लोग जो इस पर काम करेंगे बहुत बुरे होंगे। वहीं पर यदि इसपर कम करने वाले लोग बहुत अच्छे हों तो यह बहुत अच्छा हो सकता है।” वैज्ञानिक कस्तूरीरंगन जी ने भी ऐसी ही भावनाएँ व्यक्त की हैं, अर्थात नीति कितनी भी अच्छी क्यों न हो उसका अच्छा या बुरा होना क्रियान्वयन करने वालों पर निर्भर करता है।

    (लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।)

    Share:

    फ्लाइट छूटने के कारण कैरिबियन प्रीमियर लीग से बाहर हुए फैबियन एलन

    Fri Aug 7 , 2020
    किंग्स्टन। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी फैबियन एलन आगामी कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) से बाहर हो गए हैं। फैबियन की जमैका से बारबाडोस जाने वाली फ्लाइट छूट गई,जिसके बाद उन्हें सीपीएल से बाहर कर दिया गया। एलन, जिन्हें पिछले महीने खिलाड़ियों की नीलामी में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स टीम द्वारा खरीदा गया था, 3 अगस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved