• img-fluid

    लक्ष्मीबाई स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म का काम शुरू

  • April 13, 2023

    इंदौर।  महीनेभर तक काम ठप रखने के बाद रेलवे (Railway) ने लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन (Laxmibai Nagar Railway Station) पर नए प्लेटफॉर्म (New Platform) के लिए खुदाई कर अर्थवर्क की शुरुआत कर दी है। नया प्लेटफॉर्म मौजूदा एक नंबर प्लेटफॉर्म और एमआर-4 (MR-4) के बीच बनेगा। इसकी लंबाई 600 मीटर रहेगी। फिलहाल एक नंबर प्लेटफॉर्म से माल गोदाम रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing)  के बीच के हिस्से में खुदाई कार्य किए जा रहे हैं। बैरिकेड लगे पार्किंग एरिया में काम शुरू नहीं किया गया है।


    जिस हिस्से में काम शुरू हुआ है वह एमआर-4 से सटा है, जहां रेलवे की फेंसिंग लगी है। पेड़-झाडिय़ां हटाकर बुलडोजर (Bulldozer) से खुदाई कार्य किया जा रहा है। कुछ मजदूरों को भी काम पर लगाया गया है। जल्द ही वहां मिट्टी-मुरम से भराव कर लेवलिंग और अर्थवर्क संबंधी दूसरे काम किए जाएंगे। रेलवे ने प्लेटफॉर्म निर्माण का काम गुजरात की एक एजेंसी को दिया है। एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि नया प्लेटफॉर्म बनने में एक से सवा साल का वक्त लगेगा। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर फिलहाल तीन प्लेटफॉर्म हैं और नया प्लेटफॉर्म बनने से इनकी संख्या बढक़र चार हो जाएगी। उज्जैन-देवास-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट के तहत इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के लिए एक अतिरिक्त लाइन भी बिछाई जाएगी। यह काम दूसरी एजेंसी करेगी, लेकिन इसे लेकर अभी कोई गतिविधि दिखाई नहीं दे रही है।


    अलग-अलग चरणों में होंगे कई काम
    लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन में विकास संबंधी कई काम अलग-अलग चरणों में किए जाएंगे। पश्चिम रेलवे निर्माण विभाग नया प्लेटफॉर्म और अतिरिक्त लाइन बिछाएगा। इसके अलावा स्टेशन की नई बिल्डिंग, बुकिंग काउंटर और फुट ओवरब्रिज का विस्तार जैसे काम भी किए जाएंगे। इसके अलावा दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने के साथ स्टेशन बिल्डिंग का सौंदर्यीकरण, लिफ्ट, बोर्ड लगाना जैसी यात्री सुविधाओं के काम अमृत स्टेशन प्रोजेक्ट में होंगे। सबसे आखिर में माल गोदाम शिफ्ट कर वहां नए प्लेटफॉर्म आदि का निर्माण भी प्रस्तावित है।

    Share:

    एक हजार करोड़ की सीलिंग जमीनों पर प्रशासन को मिली अदालती राहत

    Thu Apr 13 , 2023
    अग्निबाण द्वारा उजागर किए भू-घोटाले पर तत्कालीन कलेक्टर ने कनाडिय़ा रोड के दो मैरिज गार्डनों सहित अन्य अवैध निर्माणों पर चलवाए थे बुलडोजर, अभी हाईकोर्ट से भी मिल गया स्टे इंदौर। लगभग डेढ़ साल पहले अग्निबाण (Agniban) ने कनाडिय़ा रोड (Kanadiya Road) की सीलिंग जमीनों में हुए फर्जीवाड़े को उजागर किया था, जिसमें लगभग एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved