कोटा (Kota)। घर हो या ऑफिस या पड़ोस में कई बार आपने चर्चा सुनी होगी कि फला आदमी ने पंखें से लटकर सुसाइड (quota) कर ली। ऐसी खबर को सुनकर आपको दुख तो होता ही होगा, साथ में चिंता भी रहती होगी कि आपका कोई परिचित इस तरह की हरकत न कर दें, ऐसे में कोटा प्रशासन ने सुसाइड रोकने के लिए एक प्लान बनाया है।
कोटा के सभी हॉस्टल और पीजी के कमरों में अब स्प्रिंग लोडेड पंखे लगाए जाएंगे। यानी एक ऐसा पंखा जिसमें स्प्रिंग लगा होगा। वजन पड़ते ही यह पंखा नीचे आ जाएगा। जैसे ही कोई छात्र फंदे से लटकने की कोशिश करेगा, स्प्रिंग लोडेड पंखा छत से अलग हो जाएगा।
अपूर्व ने लिखा, ‘यार हद है… असल वजह तो प्रेशर है, पंखा नहीं है। कुछ भी चल रहा है।’ जोशी ने लिखा, ‘अच्छा तो दिक्कत पंखे की थी। अब समस्या का हल हो जाएगा लगता है।’ बिट्टू ने लिखा, ‘पंखा नही, एजुकेशन सिस्टम बदलो।’ मोना ने लिखा, ‘ये पागलपन है।’ कई यूजर ने सुसाइड के असल वजहों पर ध्यान देने की अपील की है। बता दें कि बीते आठ महीनों में कोटा में 22 छात्रों ने सुसाइड कर लिया, इनमें से ज्यादातर छात्र NEET या JEE की तैयारी कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved