ओटोवा (ottowa)। खालिस्तानी मंसूबों के साथ कनाडा (Kanada) में फिर भारत के खिलाफ साजिश की जा रही है। खबर है कि खालिस्तान समर्थकों ने सरी शहर में बड़ी रैली का आह्वान किया है। कहा जा रहा है कि चरमपंथी इस दौरान भारत के खिलाफ अगली योजना (Next plan against India) तैयार कर सकते हैं। खास बात है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की सरी में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि रविवार को सरी में चरमपंथी समूह एक और रैली निकाल सकते हैं। खास बात है कि ये सब ऐसे समय हो रहा है, जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद दोनों देशों में रिश्ते तल्ख हो गए हैं। कहा जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक इस रैली में पूरे कनाडा से सिख कट्टरपंथियों को बुलाने की तैयारी कर रहे हैं।
ट्रूडो चाहें अच्छे संबंध
हाल ही में कनाडाई संसद में ट्रूडो ने कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ हो सकता है। इससे जुड़े विश्वनीय सबूत हैं, जिनकी कनाडा की एजेंसियां जांच कर रही हैं। उन्होंने भारत से जांच में सहयोग करने के लिए कहा था। हालांकि, अब ट्रूडो का कहना है कि वह भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं। साथ ही उन्होंने जांच में सहयोग की मांग को भी दोहराया।
कनाडा-भारत तनाव
आरोप लगाए जाने के बाद ट्रूडो सरकार ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को देश छोड़ने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद भारत ने कनाडा में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। साथ ही भारत ने कनाडा में वीजा सेवाओं पर भी रोक लगा दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved