img-fluid

कनाडा में आतंकियों का नया प्लान, भारत के खिलाफ नई साजिश रच रहे खालिस्तानी

October 01, 2023

ओटोवा (ottowa)। खालिस्तानी मंसूबों के साथ कनाडा (Kanada) में फिर भारत के खिलाफ साजिश की जा रही है। खबर है कि खालिस्तान समर्थकों ने सरी शहर में बड़ी रैली का आह्वान किया है। कहा जा रहा है कि चरमपंथी इस दौरान भारत के खिलाफ अगली योजना (Next plan against India) तैयार कर सकते हैं। खास बात है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की सरी में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि रविवार को सरी में चरमपंथी समूह एक और रैली निकाल सकते हैं। खास बात है कि ये सब ऐसे समय हो रहा है, जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद दोनों देशों में रिश्ते तल्ख हो गए हैं। कहा जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक इस रैली में पूरे कनाडा से सिख कट्टरपंथियों को बुलाने की तैयारी कर रहे हैं।



रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि कट्टरपंथियों का समूह एकजुट होगा और भारत के खिलाफ बात करेगा। साथ ही इस दौरान आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। बीते मंगलवार को भी वैंकूवर, टोरंटो समेत कनाडा के कई शहरों में भारतीय मिशनों के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने प्रदर्शन किए थे।

ट्रूडो चाहें अच्छे संबंध
हाल ही में कनाडाई संसद में ट्रूडो ने कहा था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ हो सकता है। इससे जुड़े विश्वनीय सबूत हैं, जिनकी कनाडा की एजेंसियां जांच कर रही हैं। उन्होंने भारत से जांच में सहयोग करने के लिए कहा था। हालांकि, अब ट्रूडो का कहना है कि वह भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं। साथ ही उन्होंने जांच में सहयोग की मांग को भी दोहराया।

कनाडा-भारत तनाव
आरोप लगाए जाने के बाद ट्रूडो सरकार ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को देश छोड़ने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद भारत ने कनाडा में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। साथ ही भारत ने कनाडा में वीजा सेवाओं पर भी रोक लगा दी थी।

Share:

Bollywood Celebs: कभी चॉल में रहने को मजबूर थे ये सितारे, आज मेहनत के दम पर हासिल किए है सुकून के पल

Sun Oct 1 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। मनोरंजन (Entertainment)जगत के सितारों ने अपनी मेहनत (Hard work)के दम पर आज जो मुकाम हासिल (achieved)किया है, वहां तक पहुंचना (Arrive)हर आम आदमी का सपना होता है। हालांकि, सफलता की बुलंदियों तक पहुंचने के लिए इन स्टार्स ने कड़ी मेहनत की है। ये सितारे अपनी शोहरत से यह भी प्रेरणा देते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved