मुख्यमंत्री से मिलकर विवादास्पद परिणाम रोकने और शेष को नियुक्ति देने की मांग करेंगे
इन्दौर। पटवारी भर्ती (Patwari Bharti) को रोकने के विरोध में आज प्रदेशभर के नवनियुक्त पटवारी भोपाल (Newly appointed Patwari Bhopal) में हल्लाबोल रहे हैं। वैसे आज भोपाल में मीटिंग होना है और इसमें शामिल होने के लिए इंदौर तथा आसपास के जिलों के पटवारी भोपाल पहुंच रहे हैं। पटवारियों का कहना है कि हम मुख्यमंत्री (Chief Minister) से विवादास्पद कॉलेज छोडक़र अन्य को नियुक्ति देने की मांग करेंगे। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो फिर आंदोलन किया जाएगा।
पूरे प्रदेश में करीब साढ़े आठ हजार पटवारियों का चयन किया गया है, जबकि परीक्षा करीब 9 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी तो आवेदन 12 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने किया था। इसके बाद 30 जून की रात को रिजल्ट आए थे। कई युवा तो पहली ही बार में पटवारी के लिए चयन कर लिए गए थे और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन उनकी यह खुशी कुछ ही दिन चली और भिंड के एनआरआई कॉलेज में हुई कथित घोटाले में मेरिट लिस्ट में 10 में से 7 पटवारियों के आने ने हल्ला मचा दिया और मुख्यमंत्री ने दूसरे दिन परीक्षा परिणाम निरस्त कर दिए। हालांकि पटवारियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर ली गई थी, लेकिन अब पटवारी ट्रेनिंग की बजाय आंदोलन पर उतारू हो गए हैं। अब आज भोपाल के नीलम पार्क में पटवारियों की बैठक हो रही है, जिसमें प्रदेशभर से चयनित पटवारियों को बुलाया गया है। भोपाल के ही नमन सिंह और उनके जैसे युवा पटवारी आंदोलन की अगुआई कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आज हम भोपाल में पहला हल्लाबोल कर रहे हैं और सभी पटवारियों के साथ आगे के आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। इस दौरान 2 से ढाई हजार पटवारियों के जुटने की संभावना बताई जा रही है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved