• img-fluid

    बैकलॉग के कारण इंदौर मेें बढ़ रहे हैं नए मरीज

  • May 18, 2021

     


    मरीज भी घटे और अस्पताल भी खाली…
    नए मरीज सैकड़ों में… आंकड़ा अब भी हजारों में…
    इंदौर।  शहर मेें जब लोग मर रहे थे… ऑक्सीजन (Oxygen) के लिए तड़प रहे थे, तब हर दिन 5 से 10 हजार मरीज निकल रहे थे… अब अस्पताल (hospital) खाली हो रहे हैं… मरीज घट रहे हैं और नए मरीजों का आंकड़ा सैकड़ों में है… पर हर दिन हजारों नए मरीज आंकड़े में दिखाए जा रहे हैं… उसका कारण यह है कि पिछले दिनों मरीजों की बढ़ी तादाद के कारण कम बताए गए मरीज अब नए मरीजों में जोड़े जा रहे हैं… इस बैकलॉग (backlog) के कारण इंदौर में अब भी कोरोना का खतरा नजर आ रहा है….


    पिछले डेढ़ माह में देश के साथ इंदौर के लिए भी सदी के सबसे भारी दिन साबित हुए… सांसों के लिए संघर्ष करते मरीज… ऑक्सीजन (Oxygen) के लिए बदहवास अस्पताल (hospital) में इलाज की उम्मीद में दम तोड़ते लोग और दवाइयों के लिए दर-दर भटकते परिजनों के बीच असहाय प्रशासन और नाकाम सरकार का ऐसा परिदृश्य उभरा कि हर दिन सैकड़ों लोग मर रहे थे…हजारों बीमार पड़ रहे थे…और इतने मरीज हुए कि अस्पताल मुट्ठीभर साबित होने लगे… कई बिना इलाज के मर गए… कई बिस्तरों पर दम तोड़ गए… श्मशान अंतिम संस्कार का बोझ नहीं उठा पाए और लोगों ने कतार में खड़े होकर शव जलाए…ऐसे मेें प्रशासन मरीजों का असली आंकड़ा शहर को बताकर भय नहीं बढ़ाना चाहता था…हर दिन 10-10 हजार की तादाद में बढ़ते मरीजों को कागजों पर 3 से 4 हजार तक तो सैकड़ों मौतों के आंकड़ों को दहाई में समेटा गया…आधे शहर को बीमार कर चुकी महामारी अब नियंत्रण की ओर है, लेकिन प्रशासन शहर को लापरवाही की सांस नहीं लेने देना चाहता, इसलिए छुपाए आंकड़े जोडक़र नए मरीजों को हजारों में बता रहा है, ताकि न केवल लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई जा सके, बल्कि कोरोना पर भी पूरा नियंत्रण किया जा सके…


    ब्रांडेड अस्पतालों में लोड घटा तो छोटे अस्पताल लगभग खाली हुए
    मरीजों के घटने का प्रमाण यह है कि ब्रांडेड अस्पतालों ( branded hospitals) में कुछ लोड घटा और वहां भी बेड मिलने लगे तो शहर के चौराहे-चौराहे पर छुटपुट बीमारियों के इलाज के लिए खुले अस्पताल भी मरीजों की बढ़ती तादाद के चलते हाउसफुल का बोर्ड लगाए बैठे थे, उनके बेड ही नहीं, बल्कि अस्पताल भी खाली होने लगे और वॉट्सऐप पर मैसेज चलने लगे… इनमें से कई अस्पताल तो ऐसे हैं, जिनमें ऑक्सीजन की सुविधा तो दूर नर्स और वार्डबॉय डॉक्टर का काम करने लगे थे…

    Share:

    23 मई से शुरू होगी शनि की उल्‍टी चाल, इन राशि वाले जातकों को रहना होगा सावधान

    Tue May 18 , 2021
    कर्मों का फल देने वाला ग्रह शनि 23 मई को वक्री होने जा रहे हैं। 11 अक्टूबर को मार्गी होंगे। भारत (India) देश की राशि कर्क है। अपनी ही राशि मकर में विराजमान होने के कारण शनि (Saturn) का वक्री होना शासक और जनता, दोनों को पीड़ित करेगा। शनि के वक्री होने के मौसम पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved