उज्जैन। महाकाल मंदिर में पहली बार विश्वस्तरीय काम हो रहे हैं और हरिफाटक ब्रिज से उतरने पर जयसिंहपुरा की ओर एक वृहद पार्किंग का निर्माण जारी है जिसमें करीब 500 गाडिय़ां खड़ी हो सकेंगी और यहाँ से सौ मीटर की दूरी पर मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार बन रहा है जिसमें से प्रवेश होगा। महाकाल विस्तारीकरण के कार्य भविष्य को देखते हुए किए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महाकाल मंदिर विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें सर्फेस पार्किंग परियोजना के तहत त्रिवेणी संग्रहालय के समीप कार ,बस एवं दो पहिया वाहन पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इस पार्किंग की क्षमता 400 कारों को रखने की रहेगी। जयसिंहपुरा क्षेत्र में उक्त पार्किंग स्थल का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को निश्चित रूप से पार्किंग की समस्या से निजात मिल जाएगी। इस परिक्षेत्र में वाहन पार्किंग के अलावा वाहन चालकों हेतु विश्राम स्थल एवं श्रद्धालु हेतु सुविधा गृह की व्यवस्था भी दी गई है।
पूरी परियोजना का निर्माण 15 हजार 243 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में करने की तैयारी की गई है। जिसमें 14 हजार 373 वर्ग मीटर में कार स्पेस, 370 वर्ग मीटर में बहुउदेशीय हाल एवं 500 वर्ग मीटर में ई-रिक्शा डेक का निर्माण होना है। सर्फेंस पार्किंग परियोजना अंतर्गत प्रत्येक वाहन की श्रेणी अनुसार, वाहन की जगह एवं सीमा चिह्नि त कर निर्धारित की गई है और पर्यटकों के मार्गदर्शन के लिए साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इस पार्किंग स्थल से 100 मीटर की दूरी पर ही महाकाल मंदिर का मुख्य गेट बनाया जाएगा जहाँ से श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। भविष्य में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और उनको अच्छी सुविधा दिए जाने के उद्देश्य से यह निर्माण किया जा रहा है। अभी वर्तमान में महाकाल के आसपास के क्षेत्र में भीड़ के कारण इतने भीषण हालात हो जाते हैं कि हर जगह अराजकता का माहौल बनता है, ऐसे में यह पार्किंग पूरी तरह से सुविधाजनक होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved