img-fluid

नवंबर से इंदौर एयरपोर्ट पर 15 विमानों की नई पार्किंग

September 11, 2021

  • 50 करोड़ से नया टैक्सी-वे और 15 पार्किंग तैयार, फिनिशिंग का काम आखिरी चरण में
  • रन-वे से सीधे टैक्सी-वे पर जाकर टर्मिनल तक जाएंगे विमान, जल्दी खाली होगा रन-वे

इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर नवंबर से विमानों के लिए 15 नई पार्किंग शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही रन-वे (run-way) के समानांतर टैक्सी-वे (taxi-way) भी शुरू किया जाएगा। नवंबर में ये दोनों ही सौगातें एयरपोर्ट को मिलेंगी। इसे तैयार करने में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 50 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च की है।

विमानतल (Airport) से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर बढ़ती यात्री और उड़ानों की संख्या को देखते हुए यहां नई पार्किंग और टैक्सी-वे की योजना तैयारी की गई थी। करीब तीन साल पहले यह काम शुरू किया गया था, जिसे नवंबर 2020 तक पूरा होना था। कोरोना महामारी (Corona Transition) के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown) के कारण काम समय पर पूरा नहीं हो पाया था, लेकिन अब पूरा हो चुका है। अधिकारियों के मुताबिक विमानों की पार्किंग और टैक्सी-वे पर मार्किंग का काम चल रहा है। लाइटिंग का काम भी जल्द पूरा होने पर नवंबर में इसकी शुरुआत की जाएगी।


उडऩे और उतरने के लिए विमानों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार
रन-वे (run-way) के समानांतर 1175 मीटर का टैक्सी-वे बनाया गया है। इससे विमान उतरने के बाद रन-वे (run-way) के आखिरी छोर तक जाकर सीधे इस पर शिफ्ट हो जाएंगे और इस पर चलते हुए टर्मिनल (Terminal) तक आएंगे। इससे विमान के उतरने के बाद तुरंत रन-वे (run-way) खाली हो जाएगा, जबकि अभी विमान उतरने के बाद आखिरी छोर तक जाते हैं और वापस रन-वे पर ही चलते हुए टर्मिनल तक आते हैं। इसके कारण रन-वे खाली होने में ज्यादा समय लगता है। ऐसा होने पर सुबह और शाम के समय एक ही टाइम पर जब एक से ज्यादा विमान आते हैं तो विमानों को आने और जाने के वक्त इंतजार करना पड़ता है। कई बार हवा में चक्कर भी लगाने पड़ते हैं।

Share:

डेंगू की रोकथाम को लेकर कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Sat Sep 11 , 2021
जनजागरूकता अभियान चलाकर करे रोकथाम इंदौर। डेंगू (Dengue) की रोकथाम को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने इसके लिए एक आदेश भी जारी किया है। पूरे जिले में इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार वर्तमान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved