• img-fluid

    युवा मोर्चा के नए पदाधिकारियों को उपचुनाव में भेजा, इंदौर के नेताओं को भी प्रभार

  • September 05, 2021

    कांग्रेस ने प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र को भी पूर्वी उत्तरप्रदेश सौंपा
    इन्दौर।  भाजपा (BJP) ने युवा मोर्चा (Youth Front) के नए पदाधिकारियों को उपचुनाव (By-election) में युवाओं के बीच पार्टी की पैठ बनाने की जवाबदारी सौंपी है। इंदौर से बनाए गए एक पदाधिकारी को खंडवा तो दूसरे को जोबट की जवाबदारी सौंपी है, वहीं तीसरे पदाधिकारी सोशल मीडिया (social media) का काम देखेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस (congress)  से भी पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) के पुत्र अजीत बौरासी (Ajit Baurasi) को अगले साल होने वाले चुनाव के लिए पूर्वी उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) का प्रभारी बनाया है।


    प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) के पुत्र अजीत बौरासी (Ajit Baurasi) की नियुक्ति अहम मानी जा रही है। इसमें केवल मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस (congress)  से दो ही युवाओं को उत्तरप्रदेश में जवाबदारी दी गई है, जिनमें से अजीत एक हैं। अजीत की नियुक्ति सीधे उत्तरप्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने करवाई है। जिस क्षेत्र में अजीत को भेजा है, वह योगी के प्रभाव वाला क्षेत्र है। हालांकि वहां अनुसूचित जाति के वोट अधिक हैं, इसलिए देशभर के दलित नेताओं को वहां भेजा जा रहा है। वहीं विक्रम वाल्मीकि नामक एक अन्य पदाधिकारी को पश्चिमी उत्तरप्रदेश का प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही भाजपा (BJP) ने युवा मोर्चा (Youth Front) की नई टीम के पदाधिकारियों की उपचुनाव में ड्यूटी लगाई है। इसमें इंदौर से उपाध्यक्ष बनाए गए गंगा पांडे को जोबट का प्रभारी बनाया गया है, वहीं खंडवा लोकसभा में शुभेन्द्र गौड़ को प्रभारी बनाकर भेजा गया है। दोनों ही नेता युवाओं में पार्टी की रीति-नीति को फैलाने का काम करेंगे। नियुक्ति के मात्र चार दिनों में ही दोनों नेताओं को उपचुनाव की जवाबदारी दे दी गई। वहीं इंदौर से ही सोशल मीडिया (social media)  के सहप्रभारी बनाए गए प्रखर दवे को पार्टी ने सोशल मीडिया (social media) पर ही कांग्रेस (congress)  के खिलाफ जवाबी हमला करने और पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी फैलाने की जवाबदारी सौंपी है।

    Share:

    बायपास के होटल, ढाबों व अन्य निर्माणों पर लगे लाल निशान

    Sun Sep 5 , 2021
    650 अवैध निर्माण पाए गए थे, 400 से ज्यादा हिस्सों में निशान लगाने की कार्रवाई पूरी, कल भी दिनभर चली मुहिम इंदौर।  बायपास (Bypass) के किनारों पर होटल, ढाबे व अन्य निर्माणों की नपती एवं सर्वे के बाद निगम ने 650 से ज्यादा होटल, ढाबे व अन्य निर्माण ऐसे पाए थे, जो अवैध रूप से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved