महू में भी कांग्रेस से आ सकता है चौंकाने वाला नाम, पुराने कांग्रेसी नेता आ सकते हैं भाजपा में
इंदौर। भोपाल (Bhopal) में चल रही कांग्रेस (Congress) की बैठक का आज अंतिम दिन है। पिछले दो दिनों से प्रत्याशियों के नामों पर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और प्रभारी पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान 3, 4 और 5 नंबर विधानसभा में कांग्रेस के और भी नए नाम जुडऩे से यहां पैनल पर ही विचार होना है। पैनल पर अब अंतिम विचार किया जाएगा और उसे दिल्ली भेजा जाएगा।
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेन्द्रसिंह और प्रभारी रणदीपसिंह सुरजेवाला (Screening Committee Chairman Bhanwar Jitendra Singh and in-charge Randeep Singh Surjewala.) की मौजूदगी में चल रही बैठक का आज अंतिम दिन है। आज ब्लाक अध्यक्षों को भोपाल बुलाया गया है, जिनसे चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी। पिछले दो दिनों से प्रत्याशियों को लेकर चल रही बैठक लगभग समाप्त हो गई है। बैठक के बाद अब नामों की घोषणा होना बाकी है। 15 सितम्बर के पहले कांग्रेस की सूची जारी होने की संभावना है, लेकिन अचानक इसमें नए नाम जुड़ जाने से तीन विधानसभा क्षेत्रों में कश्मकश की स्थिति बन गई है। 3 नंबर विधानसभा में अभी तक जोशी बंधुओं के नाम आ रहे थे, लेकिन यहां से अरविन्द बागड़ी का नाम जुड़ गया है। 4 नंबर विधानसभा में भी अभी तक राजा मंघवानी और अक्षय बम के बीच टिकट के लिए मुकाबला था, लेकिन यहां से कमलनाथ के समर्थक गजेन्द्र वर्मा का नाम भी सामने आया है। 5 नंबर विधानसभा में फिलहाल सत्यनारायण पटेल और स्वप्निल कोठारी ही प्रबल दावेदार हैं, लेकिन यहां से अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शेख अलीम और अमन बजाज का नाम भी पैनल में जुड़ गया, जबकि 1, 2 और राऊ में सिंगल नाम हैं, जिन पर पहली सूची में ही मुहर लगने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि पैनलों में से एक नाम दिल्ली से ही फाइनल होगा। दूसरी ओर महू विधानसभा में कांग्रेस चौंकाने वाला नाम सामने ला सकती है। फिलहाल इस सीट से अंतरसिंह दरबार फिर दावेदारी कर रहे हैं। हालांकि वे अपने नाम को तय मानकर चल रहे हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि तीन-तीन बार चुनाव हारने के कारण उनका नाम पैनल में आखिरी में आ सकता है। यहां से कांग्रेस छोडक़र भाजपा में गए एक स्थानीय नेता का नाम उम्मीदवार के रूप में सामने आ रहा है। वे जल्द ही भाजपा छोडक़र कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved