इंदौर। प्राधिकरण तो मेडिकल हब योजना को अमल में नहीं ला सका, लेकिन अब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम व प्रौद्योगिकी मंत्री का दावा है कि इंदौर के 32 किलोमीटर के दायरे में कई नए औद्योगिक क्षेत्र आने वाले दिनों में विकसित किए जाएंगे, जिसमें एक नया मेडिकल हब भी तैयार होगा। हर तीन माह में उद्योगपतियों से चर्चा कर औद्योगिक विकास के संबंध में उनकी समस्याएं सुनी जाएगी और शासन उनका निराकरण भी करेगा।
कल इंदौर आए मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की, वहीं विभागीय अधिकारियों से भी फीडबैक लिया और बताया कि नए उद्योगों की स्थापना के लिए एक हजार एकड़ जमीन चिन्हित कर आरक्षित कर रखी है। इंदौर में सूचना प्रौद्योगिकी और खाद्य प्रसंस्करण की व्यापक संभावनाएं हैं। वहां पर बिजली सरप्लस में है अर्थात दूसरे राज्यों को बेची जा रही है। हमें उद्योगों के साथ श्रमिक कल्याण पर भी ध्यान देना जरूरी है। सडक़, पानी और साफ-सफाई का दायित्व नगरीय निकायों का है। उनके माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में यह काम करवाया जायेगा। इंदौर में 32 किमी के रेडियस में अनेक नये औद्योगिक क्षेत्र बनाये जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved