भोपाल। मध्यप्रदेश में जेएमबी आतंकवादी और फिर खरगोन हिंसा में इंटेलिजेंस की बड़ी नाकामी के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने इंटेलिजेंस सिस्टम मजबूत करने के लिए बड़ा मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। इसमें ह्यूमन इंटेलिजेंस के साथ नई टेक्नालॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस है। जमीनी मुखबिर तंत्रका नया सेटअप लागू कर दिया गया है। साथ ही दूसरे बड़े देशों के इंटेलिजेंस सिस्टम की टेक्नालॉजी के अध्ययन के बाद अधिकारी कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। मप्र के कमजोर इंटेलिजेंस सिस्टम को लेकर हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अफसरों को फटकार लगाई थी। फटकार का असर अब इंटेलिजेंस विभाग पर दिखने लगा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने अब इस सिस्टम को पूरी तरह बदलने की कवायद तेज कर दी है। सिस्टम में रिस्ट्रक्चरिंग की जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस है।
मुखबिर तंत्र पर फोकस
पुराने मुखबिर तंत्र की जगह अब जमीनी स्तर पर मजबूत करने का नया सेटअप लागू कर दिया गया है। इसके तहत अब थाना स्तर ही नहीं बल्कि बीट स्तर पर मुखबिर तंत्र को मजबूत कर किया जा रहा है। इंटेलिजेंस सिस्टम से जुड़ी स्पेशल ब्रांच में खाली पदों पर काबिल अफसरों और कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है। नई टेक्नालॉजी से अधिकारी कर्मचारियों को लेस किया जा रहा है। नए गजट और उससे जुड़े आधुनिक संसाधन जुटाए जा रहे हैं। मुखबिर नेटवर्क को भी मजबूत और अपडेट किया जा रहा है। साथ ही तमाम हाईटेक टेक्नालॉजी के इस्तेमाल और न्यू इंटेलिजेंस सिस्टम को लेकर मैदानी स्तर पर पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
समय-समय पर अपडेशन की जरूरत
मध्य प्रदेश के रिटायर्ड डीजीपी एनके त्रिपाठी ने कहा इंटेलिजेंस सिस्टम समय-समय पर अपडेट करने की जरूरत है। नई तकनीक के इस्तेमाल करने की जरूरत है। इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ पुलिस विभाग और प्रशासनिक मशीनरी जुड़ी रहती है। सभी को संयुक्त रूप से काम करने और कम्युनिकेशन के माध्यम को बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही नए संसाधनों और हाईटेक टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल भी करना जरूरी है।
शिवराज ने लगाई थी फटकार
बांग्लादेशी आतंकवादियों की गिरफ्तारी और खरगोन हिंसा के बाद हुई हाई लेवल बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की थी। फटकार लगाते हुए इंटेलिजेंस सिस्टम मजबूत करने के लिए कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि मजबूत इंटेलिजेंस की प्लानिंग मुझे जल्द दी जाए। साधन-संसाधन जो भी लगाने हो लगाएं। लेकिन इंटेलिजेंस सिस्टम मजबूत करें। मुख्यमंत्री ने एडीजी इंटेलिजेंस से पूछा था कि आप इंटेलिजेंस मजबूत करने का प्लान मुझे कब तक दे देंगे ?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved