• img-fluid

    किसान, हम्माल और छोटे कारोबारियों के साथ धोखा है नया मंडी एक्ट

  • September 06, 2020

    भोपाल। कांग्रेस नेता एवं पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि शिवराज सरकार ने माडल मण्डी एक्ट अधिनियम लाकर लाखों किसानों, हम्मालों, मंडी कर्मचारियों और छोटे-छोटे अनाज व्यापारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। जिन आढ़तियों और साहूकारों के चंगुल से किसानों को बचाने के लिए कांग्रेस सरकारों ने कृषि मण्डियों की व्यवस्था बनाई थी, उसे भाजपा सरकार ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। इसे फिर से व्यापारियो के हाथों में सौंपने का षड्यंत्र किया गया है। अजय सिंह ने कहा है कि प्रदेश की लगभग 550 मण्डियां किसानों के लिए प्राणवायु आक्सीजन की तरह है, जहां वे अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं। सिंह ने कहा कि माडल मण्डी एक्ट आने के बाद व्यापारी लोग सिंडीकेट बनाकर मनमाने दाम पर किसानों की उपज खरीदेंगे। उन्हें समय पर पैसा देंगे, क्या वे समर्थन मूल्य पर कम ग्रेड का सारा अनाज खरीद लेंगे या फिर केवल मोटा दाना ही लेंगे। प्याज खरीदी का सबसे बड़ा उदाहरण हमारे सामने है। किसानों से दो रूपये किलो प्याज खरीद कर उसे 40 से 60 रूपये किलो तक बेचा गया ।
    अजय सिंह ने कहा शिवराज सरकार ने कभी नहीं सोचा कि एक्ट के विरोध में अचानक दस हजार किसान, हम्माल और मण्डी कर्मचारी राजधानी में एकत्र कैसे हो गए। यह भविष्य में होने वाले अनर्थ का संकेत है । उन्होंने कहा कि एक्ट में पूरे प्रदेश में एक ही लाइसेंस से व्यापार करने का प्रावधान है। जाहिर है कि सरकार दबाव में काम कर रही है। इससे प्रदेश के छोटे व्यापारी मारे जायेंगे और मण्डियों से रोजी रोटी चलाने वाले बेकार हो जायेंगे द्य मण्डी से जुड़े लोगों की हड़ताल से प्रदेश में कृषि उपज की खरीद फरोख्त तीन चार दिनों से ठप्प हो गई है। सब्जी और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं ।

    Share:

    सूडान में 30 साल पुराने इस्लामी कानून का अंत, लोकतांत्रिक देश बनने की दिशा में बढ़ाया ऐतिहासिक कदम

    Sun Sep 6 , 2020
    सूडान की सरकार और विद्रोही बलों ने 17 साल के क्रूर संघर्ष को समाप्त करने के लिए सोमवार को एक ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। हालांकि अन्य शक्तिशाली सशस्त्र समूहों ने इस समझौते के साथ जुड़ने से इनकार कर दिया। इसके दो दिन बाद ही सूडान की संक्रमणकालीन सरकार ने देश में 30 वर्षों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved