• img-fluid

    45.90 लाख में लॉन्च हुई नई लग्जरी SUV, मर्सिडीज की इस कार से होगा मुकाबला

  • January 28, 2023

    नई दिल्ली: बीएमडब्ल्यू ने ऑल-न्यू थर्ड जेनरेशन X1 एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. जर्मन ऑटो ब्रांड ने बेंगलुरु में चल रहे BMW Joytown फेस्टिवल में लेटेस्ट एसयूवी को लॉन्च किया है. पिछले वर्जन की तरह नई लग्जरी एसयूवी में भी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा. 2023 BMW X1 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपए है.

    इससे पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि डीलर लेवल पर 50,000 रुपए में नई X1 SUV की बुकिंग हो रही है. कंपनी का कहना है कि X1 के डीजल वेरिएंट की डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी. वहीं, पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी जून 2023 से शुरू होगी. आपको बता दें कि xLine sDrive 18i की एक्स-शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपए है.

    MSport sDrive 18d की एक्स-शोरूम कीमत 47.90 लाख रुपए है. पिछले वर्जन के मुकाबले नई बीएमडब्ल्यू एक्स1 का साइज बड़ा है. इसमें 18 इंच अलॉय व्हील, L शेप की DRLs और LED टेललैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.70 इंच का इंफोटेनमेंट, 12 स्पीकर Harmon Kardon साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.


    लेटेस्ट लग्जरी एसयूवी में एप्पल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक, ADAS फीचर्स, अडेप्टिव LED हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक टेलगेट ऑपरेशन, पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. यह कार मात्र 9.2 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है. वहीं, डीजल वर्जन को ऐसा करने में सिर्फ 8.9 सेकेंड लगेंगे. ARAI के अनुसार इसका माइलेज पेट्रोल पर 16.3kmpl और डीजल पर 20.37kmpl है.

    M Sport वर्जन में फ्रंट सीट के लिए मसाज फंक्शन दिया गया है. इंडिया में बीएमडब्ल्यू की नई एसयूवी का मुकाबला Mercedes-Benz GLA (एक्स-शोरूम कीमत: 46.50-50.50 लाख रुपए), न्यू Audi Q3 (एक्स-शोरूम कीमत: 44.89-50.39 लाख रुपए ), Mini Countryman (एक्स-शोरूम कीमत: 47.40 लाख रुपए) और Volvo XC40 (एक्स-शोरूम कीमत: 45.90 लाख रुपए) से है.

    Share:

    देवनारायण जयंती पर राजकीय अवकाश की घोषणा की राजस्थान सरकार ने

    Sat Jan 28 , 2023
    जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुर्जर समुदाय के लोक देवता (Folk Deity of Gurjar Community) भगवान देवनारायण की जयंती पर (On lord Devnarayan Jayanti) राजकीय अवकाश (State Holiday) की घोषणा की (Announced) । सूत्रों ने बताया कि आम आदमी की आस्था और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved