भोपाल। प्रदेश में नई शराब नीति पर नीतिगत फैसला आज होने की संभावना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाले बैठक में विभाग के अधिकारी नई नीति का प्रिजेंटेशन देंगे। जिसमें नई शराब की दुकानें खुलने की संभावना नहीं है। मुख्यमंत्री प्रदेश में नई दुकानें खोलने के पक्ष में नहीं है। हालांकि अवैध शराब की विक्री रोकने के लिए अन्य दूसरे निर्णय लिए जा सकते हैं। जिसमें ऑनलाइन शराब की विक्री भी शामिल है। प्रदेश में अवैध शराब की वजह से उज्जैन और मुरैना में 40 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद सरकार शराब नीति में कई बड़े बदलाव करने जा रही है। नई नीति के जरिए सरकार का फोकस अवैध शराब की विक्री पर रोक लगाना है और शराब से आमदनी बढ़ाना है। विभागीय सूत्रों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कुछ दुकानों का दायरा बढ़ाया जा सकता है। या फिर उपदुकान खोलने की छूट दी जा सकती है। ऑनलाइन शराब की विक्री को मंजूरी देने पर भी सहमति बन सकती है। विभागीय अधिकारियों ने नई शराब नीति को आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के सामने पेश कर दिया है। मंत्री ने नई शराब नीति पर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं लगाई है। वे नई शराब दुकानें खोलने से लेकर ऑनलाइन विक्री के पक्ष में हैं। अब अंतिम निर्णय आज शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved